यूपी के इस गांव की खास मिठाई का फैन है अंबानी परिवार, प्राइवेट जेट से पहुंचती है मुंबई
Mukesh Ambani Family: अंबानी परिवार अपनी लाइफस्टाइल के लिए खूब चर्चा में रहता है। फिर चाहे वह उनका आलीशान बंगला एंटीलिया हो या फिर उनकी लाखों-करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां। अंबानी फैमिली अपनी आलीशान पार्टियों से भी खूब सुर्खियां बटोरता है। पार्टी में आए मेहमानों का देश दुनिया के स्वादिष्ट व्यंजनों से स्वागत किया जाता है। एक से बढ़कर एक मिठाइयां भी दावत में परोसी जाती हैं।
अंबानी परिवार
अंबानी परिवार के पास कितनी संपत्ति है ये तो बताने की जरूरत नहीं है। परिवार का हर शख्स अरबों का मालिक है। मूल रूप से गुजरात का रहने वाला अंबानी परिवार मिठाइयों का भी खूब शौकीन है। आप मिठाइयों के उनके शौक का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके लिए यूपी एक गांव की मिठाई प्राइवेट विमान से मुंबई पहुंचाई जाती है। जी हां अंबानी परिवार यूपी के इस गांव की खास मिठाई का मुरीद है:
लौंज
यूपी के शाहजहांपुर जिले में तिलहर नाम की जगह है। यहां से अंबानी फैमिली के लिए मिठाई मुंबई तक जाती है। इस खास मिठाई का नाम है लौंज।
ना भूलने वाला स्वाद
लौंज कलाकंद की ही तरह दूध और मलाई से बनती है। इसका स्वाद ऐसा है कि खाने वाला लंबे समय तक याद रखता है।
टीना अंबानी की फेवरेट
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलहर के आर्यन मिष्ठान भंडार की लौंज टीना अंबानी को बहुत पसंद है। वह अकसर इसे मुंबई मंगवाती हैं।
प्लेन से मुंबई पहुंचती है मिठाई
तिलहर के पास ही रोजा गांव में अंबानियों का थर्मल पावर प्लांट है। वहां अकसर मुंबई से प्राइवेट विमान पहुंचता है। मिठाई प्लांट तक पहुंचाई जाती है और फिर वह अंबानी परिवार तक मुंबई पहुंचती है।
इस मिसाइल की जद में है दुनिया का हर एक हिस्सा
Nov 22, 2024
Google और Microsoft से प्लेसमेंट देकर छा गया UP का ये कॉलेज, 71 लाख की जॉब
जसप्रीत बुमराह ने की डेल स्टेन के साथ स्पेशल क्लब में एंट्री
इन पांच ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने नहीं चलता है विराट कोहली का बल्ला
ये है भारत की सबसे ठंडी जगह, -45 डिग्री रहता है तापमान
साथ आएंगे पांड्या ब्रदर्स, इस टीम के लिए भरेंगे दम
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited