यूपी के इस गांव की खास मिठाई का फैन है अंबानी परिवार, प्राइवेट जेट से पहुंचती है मुंबई

Mukesh Ambani Family: अंबानी परिवार अपनी लाइफस्टाइल के लिए खूब चर्चा में रहता है। फिर चाहे वह उनका आलीशान बंगला एंटीलिया हो या फिर उनकी लाखों-करोड़ों की लग्जरी गाड़ियां। अंबानी फैमिली अपनी आलीशान पार्टियों से भी खूब सुर्खियां बटोरता है। पार्टी में आए मेहमानों का देश दुनिया के स्वादिष्ट व्यंजनों से स्वागत किया जाता है। एक से बढ़कर एक मिठाइयां भी दावत में परोसी जाती हैं।

01 / 05
Share

अंबानी परिवार

अंबानी परिवार के पास कितनी संपत्ति है ये तो बताने की जरूरत नहीं है। परिवार का हर शख्स अरबों का मालिक है। मूल रूप से गुजरात का रहने वाला अंबानी परिवार मिठाइयों का भी खूब शौकीन है। आप मिठाइयों के उनके शौक का अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि उनके लिए यूपी एक गांव की मिठाई प्राइवेट विमान से मुंबई पहुंचाई जाती है। जी हां अंबानी परिवार यूपी के इस गांव की खास मिठाई का मुरीद है:

02 / 05
Share

लौंज

यूपी के शाहजहांपुर जिले में तिलहर नाम की जगह है। यहां से अंबानी फैमिली के लिए मिठाई मुंबई तक जाती है। इस खास मिठाई का नाम है लौंज।

03 / 05
Share

ना भूलने वाला स्वाद

लौंज कलाकंद की ही तरह दूध और मलाई से बनती है। इसका स्वाद ऐसा है कि खाने वाला लंबे समय तक याद रखता है।

04 / 05
Share

टीना अंबानी की फेवरेट

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक तिलहर के आर्यन मिष्ठान भंडार की लौंज टीना अंबानी को बहुत पसंद है। वह अकसर इसे मुंबई मंगवाती हैं।

05 / 05
Share

प्लेन से मुंबई पहुंचती है मिठाई

तिलहर के पास ही रोजा गांव में अंबानियों का थर्मल पावर प्लांट है। वहां अकसर मुंबई से प्राइवेट विमान पहुंचता है। मिठाई प्लांट तक पहुंचाई जाती है और फिर वह अंबानी परिवार तक मुंबई पहुंचती है।