इतने लाख की ड्रेस पहन नीता अंबानी ने मनाया नया साल, लगीं परियों के देश की रानी, ड्रेस डिजाइन तो कीमत के आगे सब टेक देंगे घुटने

स्टाइल के मामले में मुकेश अंबानी की पत्नी नीता जी का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। 60 साल की नीता अंबानी के न्यू ईयर लुक की फोटोज काफी वायरल हो रही है, जिसमें वे परी लग रही हैं। इस ड्रेस का डिजाइन तो कीमत जान आपके भी होश उड़ जाएंगे। देखें नीता अंबानी फोटो लेटेस्ट, गाउन डिजाइन।

नीता अंबानी का न्यू ईयर लुक
01 / 05

नीता अंबानी का न्यू ईयर लुक

न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए नीता अंबानी ने बहुत ही शानदार लुक वाला काफ्तान गाउन ड्रेस फ्लॉन्ट किया था। ढीली ढाली स्टाइलिश ड्रेस में वाकई वे किसी परियों के देश की रानी ही लग रही थीं। इस लुक की एक एक चीज काफी गजब थी।

क्रश्ड सिल्क गाउन
02 / 05

क्रश्ड सिल्क गाउन

ग्रे कलर का ये सिल्क क्रश्ड फैब्रिक वाला गाउन नीता जी के फिजिक पर सूट कर रहा था। सिंपल प्लेन वर्क गाउन खास लेबल ऑस्कर दे ला रेंता ने डिजाइन किया है।

साइड लुक भी प्यारा
03 / 05

साइड लुक भी प्यारा

प्लीट्स लुक वाला ये फ्लोई गाउन काफी प्यारा लग रहा है। बोट नेक नेट एम्ब्रॉयडरी वाली नेकलाइन के साथ साथ काफ्तान गाउन की स्लीव्स भी शानदार लुक दे रही है।

केप ने किया कमाल
04 / 05

केप ने किया कमाल

इन दिनों ऐसा प्रिंसेस लुक वाले केप डिजाइन्स खूब ज्यादा ट्रेंडिंग हैं। नीता अंबानी का ये काफ्तान केप लुक में और अच्छा लग रहा है। इसकी कीमत लाखों में है।

कीमत थी इतनी
05 / 05

कीमत थी इतनी

काफ्तान गाउन के साथ नीता जी ने मैचिंग फर की डिजाइनर शॉल भी कैरी की थी। डायमंड एलिगेंट ईयररिंग्स से लुक में ग्लैम एड हो गया था। बता दें कि इस खूबसूरत ड्रेस की कीमत 1797 डॉलर है यानी करीब करीब 1.54 लाख रुपये।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited