​ननद होकर भाभी राधिका को इस नजर से देखती हैं ईशा अंबानी, कैमरा के सामने चिपककर घूमती हैं.. घर के अंदर ऐसा खास है दोनों का रिश्ता

अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका का रिश्ता शादी से पहले ही ससुराल वालों के साथ खूब खास रहा है। राधिका का इकलौती ननद ईशा संग काफी खास रिश्ता है, दोनों अक्सर साथ स्पॉट होती हैं। देखें मुकेश अंबानी की बेटी और बहू का रिश्ता कैसा है, राधिका पर कैसे जान लूटाती हैं ईशा, अंबानी फैमिली पिक्स।

01 / 05
Share

अंबानी परिवार की बेटी-बहुएं

अंबानी परिवार की बहू-बेटियों का रिश्ता बहुत ही ज्यादा अनोखा है। हमेशा एक दूसरे के साथ ही नजर आने वाली ईशा अंबानी की दोनों भाभियां वाकई बहुत प्यारी हैं। इकलौती ननद ईशा का भी भाभियों संग रिश्ता काफी खास है।

02 / 05
Share

नहीं हैं ननद-भाभी

ईशा और राधिका का रिश्ता कोई ननद-भाभी जैसा नहीं है, साथ साथ पार्टीज करना, त्योहार मनाना तो फैशन करना और एक साथ रहने में अंबानी बेटी-बहू सबसे आगे रहती हैं। और दोनों पक्की सहेलियां हैं, यहां तक की ईशा और श्लोका तो बचपन की दोस्त भी हैं।

03 / 05
Share

छोटी भाभी संग बॉन्ड

ईशा अंबानी का अनंत की होने वाली पत्नी राधिका संग रिश्ता बेहद अनोखा है। दोनों ननद भाभी से ज्यादा मां-बेटी जैसा रिश्ता रखती हैं। दरअसल ईशा और अनंत में उम्र का लंबा फासला है, जिस वजह से उन्होने छोटे भाई को मां की नजर से ही देखा है और भाभी राधिका पर भी वे वैसा ही मां वाला प्यार लूटाती हैं।

04 / 05
Share

नहीं छोड़ती एक दूसरे का हाथ

राधिका का ननद तो जेठानी दोनों संग रिश्ता इतना गहरा है कि, हर जगह तीनों साथ तो हाथ पकड़कर पकड़कर ही जाती हैं। यहां तक कि सगी बहनों जैसे एक दूसरे के गहने पकड़े भी पहनती हैं।

05 / 05
Share

लाडली बहू हैं राधिका

परिवार की सबसे छोटी बहू राधिका सबकी लाडली हैं, ननद ईशा का स्नेह देख राधिका अक्सर खुद को लकी मानती हैं। यहां तक कि उनके मंगेतर अनंत को बहन को देवी मां का रूप ही समझते हैं।