ननद होकर भाभी राधिका को इस नजर से देखती हैं ईशा अंबानी, कैमरा के सामने चिपककर घूमती हैं.. घर के अंदर ऐसा खास है दोनों का रिश्ता
अनंत अंबानी की होने वाली दुल्हन राधिका का रिश्ता शादी से पहले ही ससुराल वालों के साथ खूब खास रहा है। राधिका का इकलौती ननद ईशा संग काफी खास रिश्ता है, दोनों अक्सर साथ स्पॉट होती हैं। देखें मुकेश अंबानी की बेटी और बहू का रिश्ता कैसा है, राधिका पर कैसे जान लूटाती हैं ईशा, अंबानी फैमिली पिक्स।
अंबानी परिवार की बेटी-बहुएं
अंबानी परिवार की बहू-बेटियों का रिश्ता बहुत ही ज्यादा अनोखा है। हमेशा एक दूसरे के साथ ही नजर आने वाली ईशा अंबानी की दोनों भाभियां वाकई बहुत प्यारी हैं। इकलौती ननद ईशा का भी भाभियों संग रिश्ता काफी खास है।
नहीं हैं ननद-भाभी
ईशा और राधिका का रिश्ता कोई ननद-भाभी जैसा नहीं है, साथ साथ पार्टीज करना, त्योहार मनाना तो फैशन करना और एक साथ रहने में अंबानी बेटी-बहू सबसे आगे रहती हैं। और दोनों पक्की सहेलियां हैं, यहां तक की ईशा और श्लोका तो बचपन की दोस्त भी हैं।
छोटी भाभी संग बॉन्ड
ईशा अंबानी का अनंत की होने वाली पत्नी राधिका संग रिश्ता बेहद अनोखा है। दोनों ननद भाभी से ज्यादा मां-बेटी जैसा रिश्ता रखती हैं। दरअसल ईशा और अनंत में उम्र का लंबा फासला है, जिस वजह से उन्होने छोटे भाई को मां की नजर से ही देखा है और भाभी राधिका पर भी वे वैसा ही मां वाला प्यार लूटाती हैं।
नहीं छोड़ती एक दूसरे का हाथ
राधिका का ननद तो जेठानी दोनों संग रिश्ता इतना गहरा है कि, हर जगह तीनों साथ तो हाथ पकड़कर पकड़कर ही जाती हैं। यहां तक कि सगी बहनों जैसे एक दूसरे के गहने पकड़े भी पहनती हैं।
लाडली बहू हैं राधिका
परिवार की सबसे छोटी बहू राधिका सबकी लाडली हैं, ननद ईशा का स्नेह देख राधिका अक्सर खुद को लकी मानती हैं। यहां तक कि उनके मंगेतर अनंत को बहन को देवी मां का रूप ही समझते हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited