सुर्ख लाल साड़ी पहन सामूहिक विवाह करवाने पहुंची नीता अंबानी.. बालों में सजाया गजरा तो पल्लू पर लिखवा डाली खास बातें, देखें Photos
अनंत और राधिका की शादी से पहले नीता और मुकेश अंबानी ने खास गरीब वर्ग के लोगों के लिए सामुहिक विवाह का आयोजन किया था। फंक्शन में नीता जी ने बहुत ही ज्यादा खास लाल रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें वे खुद दुल्हन लग रही थीं। देखें नीता अंबानी का साड़ी कलेक्शन, बनारसी सिल्क साड़ी ब्लाउज डिजाइन, बनारसी साड़ी की कीमत।
अंबानियों ने आयोजित किया सामुहिक विवाह
मुकेश और नीता अंबानी द्वारा महाराष्ट्र के पालघर जिले से आए करीब 50 जोड़ों के लिए रिलायंस कार्पोरेट पार्क में सामुहिक विवाह का भव्य आयोजन किया गया था। शादी में कपल्स को खास मंगलसूत्र, सोने के जेवर, 1.01 लाख का स्त्रीधन, घर का सामान आदि दिया गया था।
नीता जी की सादगी ने लूटी महफिल
फंक्शन के लिए खास तरह की लाल साड़ी में पहुंची नीता अंबानी ने वाकई अपनी सादगी से सबका दिल जीत ही लिया था। लाल रंग की बनारसी साड़ी और सिंपल से जेवर में मुकेश अंबानी की पत्नी महारानी से कम नहीं लग रही हैं।
बनारसी पल्लू लिए बिखेरी अदाएं
लाल रंग की बनारसी सिल्क साड़ी नीता जी पर काफी सूट कर रही थी। सिंपल डिजाइन के ब्लाउज के साथ उनकी साड़ी की एक एक डिजाइन, गोल्डन तार एम्ब्रॉयडरी खूब कॉम्पलीमेंट कर रही है।
खास थी डिजाइन
नीता जी की साड़ी पर खास बहुत ही क्यूट लुक वाली चिड़िया का डिजाइन बना हुआ था। इसी के साथ उनके पूरे पल्लू पर खास मंत्र, श्लोक भी लिखे हुए थे। जरी गोटा और तार वर्क की बुनाई अपने आप में ही नीता जी के लुक में चार चांद लगा रही है।
ब्लाउज भी था प्यारा
ओपन पल्ला साड़ी में नीता जी का प्लेन लाल रंग का ब्लाउज भी जमा ठमा लग रहा था। डीप स्कूप यू बैक वाले ब्लाउज पर डोरी का डिजाइन भी काफी प्यारा लग रहा है। साड़ी संग नीता जी ने सफेद झालर पैटर्न में गजरा भी फ्लॉन्ट किया था।
गहने भी थे कमाल
सिंपल एलिगेंट साड़ी संग नीता जी ने कुंदन का रानी हार और ईयररिंग्स पहनी थीं। लाल चूड़ी और लाख के कड़े भी काफी ट्रेडिशनल लुक दे रहे है।
ये सूखा पत्ता बदल देगा आपकी किस्मत, रंक से राजा बनाने की रखता है ताकत, नौकरी-व्यापार में पलट देगा पासा
कौन है दुनिया की सबसे महंगी किताब का मालिक, कीमत 200 करोड़ से ज्यादा
नागा चैतन्य की शादी होते ही कुलबुला उठी EX-वाइफ सामंथा रुथ प्रभु, मांगा 'लॉयल पार्टनर...' 2025 में पूरे करेंगी ये 9 सपने
IQ Test: तस्वीर में से पांच चेहरे ढूंढने पर हिल जाएगा दिमाग का पुर्जा-पुर्जा, खोज लिया तो कहलाएंगे मुकद्दर का सिकंदर
मिलने को तैयार कश्मीर से कन्याकुमारी,वादियों में होगा सदाबहार सफर;4 महीने में सीधे दौड़ेगी रेलगाड़ी
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited