हर वक्त एक दूसरे के गहने पहनतीं रहती हैं एंटीलिया की बेटी-बहुएं.. शादी तक में रिपीट कर डाली करोड़ों की ज्वेलरी
अंबानी परिवार की लेडीज का स्टाइल बेशक ही एकदम ऑन पाइंट रहता है। कपड़ों से लेकर बेशकीमती गहने फ्लॉन्ट करने में एंटीलिया की बेटी और बहुओं का जवाब नहीं है। हालांकि कई कई बार अंबानी लेडीज ने एक दूसरे के गहने भी पहने है, सगाई शादी से लेकर बड़े ब़ड़े इवेंट्स में भी सब ज्वेलरी रिपीट करती हैं। देखें अंबानी परिवार का ज्वेलरी कलेक्शन, नेकलेस डिजाइन, अनसीन फोटोज।
मिल बांटकर गहने पहनती हैं अंबानी बहुएं
अंबानी बहुएं राधिका और श्लोका मेहता अक्सर ही एक दूसरे के गहने मिल बांटकर पहनती हैं। श्लोका का डायमंड चार झालर वाला चोकर सेट और झुमकी ईयररिंग्स राधिका ने गणेश उत्सव में पहने थे।
सास बहू के गहने
राधिका ने हाल ही में अपनी शादी के एक फंक्शन में नीता अंबानी का बहुत ही पुराना डायमंड और रूबी से लदा हार, ईयररिंग्स और चूड़ी का सेट दोबारा फ्लॉन्ट किया था। सास बहू भी अक्सर एक दूसरे के गहने रिपीट करती रहती हैं।
ननद भाभी के गहने
राधिका ने अपनी सगाई में ईशा के पुराने गहने रिपीट किए थे। वहीं संगीत में राधिका ने खुद का ही पुराना मेहंदी का डायमंड और एमरल्ड का चोकर सेट पहना था।
श्लोका राधिका के हाथफुल
दोनों अंबानी बहुओं ने अपनी शादी में डायमंड के बेहद खूबसूरत हाथफुल फ्लॉन्ट किए थे। जिनकी डिजाइन लगभग एक जैसी ही थी।
शादी से पहले भी रिपीट की ज्वेलरी
आकाश श्लोका की शादी में भी बिन ब्याही राधिका ने ननद ईशा का डायमंड और येलो पुखराज से लदा हार पहना था
झालर पर्ल ज्वेलरी
ईशा और श्लोका का ये पर्ल वाला झालर डायमंड नेक स्टेटमेंट भी थोड़ा बहुत एक जैसा ही लग रहा है। इसमें दोनों ने एक दूसरे के कुछ पीसेस रिपीट किए हैं।
पंजाब में बंपर 2025 टिकट का प्राइस क्या है?
Jan 18, 2025
कहां मौजूद है नंगा पर्वत और कैसे मिला उसे ये नाम?
Jan 18, 2025
गुस्से में लाल-पीली होकर पार्टी से निकली सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर ने जल्दबाजी में कार में बैठाया
महिलाओं की प्रजनन क्षमता को बढ़ाने में कारगर साबित होते हैं ये 4 योगासन, बिना दिक्कत पूरा होगा मां बनने का सपना
मामू सैफ अली खान से मिलने पहुंची नन्ही सी इनाया, मम्मी सोहा की उंगली पकड़कर अस्पताल के अंदर दौडी
CBSE Board में इससे कम नंबर आने पर छात्र हो जाएंगे फेल, यहां देखें सब्जेक्ट वाइज पासिंग मार्क्स
भूलकर भी ना छोड़ें मौका, हर हाल में लगाएं महाकुंभ में डुबकी, मान लें जया किशोरी की बात
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited