​सोने की साड़ी पहन नागा की पत्नी बनीं शोभिता.. सामंथा से इतना अलग था नई बहू का ब्राइडल लुक, पोज़-गहने तो मंगलमूत्र सब था सेम?​

​नागा चैतन्य और शोभिता की शादी की रॉयल फोटोज सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। सोने की साड़ी में अक्किनेनी परिवार की बहू बनीं शोभिता वाकई काफी खूबसूरत लग रही थीं। हालांकि नागा की पहली पत्नी रहीं सामंथा भी दुल्हन वाले रूप में कम सुंदर नहीं लगीं थीं, देखें शोभिता vs सामंथा ब्राइडल साड़ी, ज्वेलरी तो मंगलसूत्र डिजाइन।

नागा चैतन्य की शादी
01 / 08

नागा चैतन्य की शादी

नागा चैतन्य और शोभिता धुलिपाला की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। बेशक ही साउथ इंडियन वेडिंग कपल बने नागा और शोभिता साथ प्यारे लग रहे हैं। हालांकि इसी बीच शोभिता के ब्राइडल लुक को नागा की पहली पत्नी सामंथा के लुक से भी खूब कम्पेयर किया जा रहा है।

अक्किनेनी परिवार की बहू
02 / 08

अक्किनेनी परिवार की बहू

नागार्जुन की बहू बनीं शोभिता ने शादी के लिए खास गोल्डन ट्रेडिशनल लुक फ्लॉन्ट किया था। दोनों की शादी हैदराबाद के अन्नपूर्णा स्टूडियोज में हुई थी। शादी खास तेलुगु रिती-रिवाज फॉलो करके हुई थी।

दोनों ने पहनी साड़ी
03 / 08

दोनों ने पहनी साड़ी

नागा संग शादी के लिए शोभिता और सामंथा दोनों ने गोल्डन रंग की ही साड़ियां पहनी थी। वो भी एक जैसे प्लीट्स स्टाइल उल्टा पल्ला ड्रेप के साथ। हालांकि सामंथा ने हाथों में मेहंदी नहीं लगवाई थी, वहीं शोभिता ने लंबी टिप्स और मांडला मेहंदी रचाई।

फोटो लगी सेम सेम
04 / 08

फोटो लगी सेम सेम

नागा और शोभिता की शादी की पहली फोटोज वायरल होते ही, फैंस उसकी तुलना सामंथा की फोटोज से करने लगे। दोनों फोटोज में पोज भी लगभग सेम ही है।

सामंथा की साड़ी
05 / 08

सामंथा की साड़ी

शादी के लिए सामंथा ने खास नागा की दादी की पुष्तैनी कांजीवरम गोल्ड साड़ी तो सब्यासाची के लाल ज़री वर्क वाले बोट नेक ब्लाउज के साथ पेयर अप किया था।

शोभिता की साड़ी
06 / 08

शोभिता की साड़ी

वहीं शोभिता ने शादी के लिए असल सोने की ज़री वाली कांजीवरम सिल्क की साड़ी पहनी थी। जिसकी कीमत लाखों में है, साड़ी के साथ उन्होने खास स्कूप नेक वाला गोल्डन मैचिंग ब्लाउज पहना था।

मंगलसूत्र पहन रोईं
07 / 08

मंगलसूत्र पहन रोईं

सामंथा और शोभिता का मंगलसूत्र पहनते हुए का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। गोल्ड का लंबा ट्रेडिशनल मंगलसूत्र पहनते हुए दोनों की आंखें छलक उठी थीं।

ज्वेलरी थी सेम
08 / 08

ज्वेलरी थी सेम?

शोभिता ने ट्रेडिशनल चांद, सूरज, वेंकी, माथापट्टी, कमरबंद, बाजूबंद, कंगन तो तीन लंबे लंबे हार के साथ ब्राइडल लुक कम्पलीट किया। वहीं सामंथा ने माथापट्टी और एक ही हार पहना था। हालांकि उनके हार और शोभिता के दूसरे वाले नेकलेस का डिजाइन बहुत हद तक सेम लगा।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited