होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

Fashion Fight: पति नागा की एक्स बीवी का ड्रेस उधार मांग पहन आई शोभिता? सामंथा के पुराने लुक को यूं किया कॉपी की हो गई ट्रोल, बस इतना सा ता अंतर

साउथ की सुपर ब्यूटीज सामंथा रुथ और शोभिता धुलिपाला फिर एक बार फैशन के चक्कर में आमने सामने खड़ी हो गई हैं। नागा चैतन्य की बीवी शोभिता ने हालिया शूट में सिल्वर ब्लू टैसल्ड ड्रेस पहनी थी, जिसे देख सामंथा का पुराना सेम लुक काफी वायरल हो रहा है। शोभिता इस लुक में बहुत हद तक सामंथा जैसी ही लग रही है, देखें कॉपिड फैशन में कौन कैसा लगा।

शोभिता ने चुराया सामंथा का लुक शोभिता ने चुराया सामंथा का लुक
01 / 06
Share

शोभिता ने चुराया सामंथा का लुक?

पति नागा चैतन्य संग हालिया शूट में शोभिता धुलिपाला ने डिजाइनर और मॉडर्न लुक वाला टैसल्ड ड्रेस पहना था। हालांकि शोभिता का ये ड्रेस देख फैंस को सामंथा का पुराना सेम टू सेम लुक ढूंढ निकालने में जरा वक्त नहीं लगा। फोटोज देख साफ है कि, कलर कॉम्बिनेशन से लेकर स्टाइल तक में दोनों की ड्रेसेज लगभग सेम ही है।

पति संग खूब झूमी शोभिता पति संग खूब झूमी शोभिता
02 / 06
Share

पति संग खूब झूमी शोभिता

पति नागा चैतन्य संग हालिया शूट में शोभिता खूब नाचती झूमती नजर आई हैं। जहां नागा ने ब्लैक ब्लैजर पहना था। वहीं पति को कंट्रास्ट कॉम्पलीमेंट करती शोभिता सिल्वर, वाइट और ब्लू, पिंक के कॉम्बिनेशन वाली ड्रेस में खूब चमक रही थीं।

03 / 06
Share

ड्रेस हुई वायरल

शोभिता ने डिजाइनर मिस्टी फॉल स्लिप ड्रेस पहनी थी। जिसके साथ कंट्रास्ट में पिंक बटरफ्लाई स्टिलेटो भी पहना था। ये टैसल स्टाइल की बोट नेक कट स्लीव्स ड्रेस के साथ गोल्ड हूप ईयररिंग्स सुंदर लग रही थी।

04 / 06
Share

सामंथा की ड्रेस

बोट नेक वाली वाइट और ब्लू टैसल वाली ड्रेस में सामंथा भी गजब ढा रही थीं। सामंथा ने ये लुक बहुत पहले फ्लॉन्ट किया और वायरल हो गई थीं। हालांकि सामंथा और शोभिता की ड्रेस अलग थी लेकिन दोनों का लुक एकदम ही सेम लग रहा था।

05 / 06
Share

सामंथा की ड्रेस का अंतर

वहीं सामंथा की ब्लू ह्यूड टैसल्ड स्कर्ट ड्रेस का लुक गजब ही था। दोनों का फ्रिल पैटर्न ड्रेस और कलर कॉम्बिनेशन सेम था। बस दोनों के लुक में ये अंतर था कि सामंथा का स्कर्ट था और शोभिता ने पौंचू पहना था।

06 / 06
Share

पहले भी किया था कॉपी

लाल साड़ी और हॉल्टर नेक ब्लाउज के साथ भी सामंथा और शोभिता डिट्टो कॉपी लगी थीं।