श्रीकृष्ण की प्रिय राधा रानी के नाम से रखें अपनी बिटिया का नाम, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार

Baby Girl Name: श्रीहरि भगवान विष्णु के स्वरूप भगवान श्रीकृष्ण को जगत का पालनहारी कहा जाता है। राधा जी की पूजा के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी मानी जाती है। ऐसे में यदि आप भगवान श्रीकृष्ण जी के परम भक्त हैं और अपनी सुंदर सी बिटिया का नाम राधा रानी के नाम पर रखना चाहते हैं, तो यहां हम राधा रानी के नाम की लिस्ट लेकर आए हैं।

01 / 05
Share

​वृंदा​

भगवान श्रीकृष्ण की प्रिय राधा रानी को बृंदा के नाम से भी जाना जाता है। ऐसे में आप अपनी सुंदर सी बिटिया का नाम राधा रानी रख सकते हैं।

02 / 05
Share

​केशवी

यदि आप क से अपनी बिटिया का नाम रखना चाहते हैं, तो केशवी रख सकते हैं। केशनी देवी राधा का नाम है।

03 / 05
Share

​राधिका

राधिका देवी राधा के सबसे पॉपुलर नाम में से एक है। ऐसे में आप अपनी सुंदर सी बिटिया का नाम राधा रख सकते हैं।

04 / 05
Share

​ऋद्धिका​

ऋद्धिका माता के सबसे प्रिय नाम में से एक है। आप अपनी बिटिया का नाम ऋद्धिका रख सकते हैं।

05 / 05
Share

​कनवी​

कनवी भी राधा को कहा जाता है। आप यदि क से अपनी बेटी का नाम रखना चाहते हैं तो कनवी रख सकते हैं।