मोदी जी को खूब पसंद है कश्मीर की ये खास चीज़.. सर्दियां आते ही करने लगते हैं इस्तेमाल, इस बकरी से है खास कनेक्शन
भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी सत्ता संभालने से लेकर अपने कपड़ों के माध्यम से स्टाइल स्टेटमेंट बनाने में भी एकदम आगे हैं। कुर्ता पजामा से लेकर कोट पैंट तक में मोदी जी बेहद स्टाइलिश लगते हैं। मोदी जी के पहनावे में कश्मीर की एक बहुत खास चीज भी शामिल है। मोदी जी के बर्थडे पर देखें उनकी पसंदीदा शॉल, पश्मीना शॉल कीमत और पश्मीना ऊन कैसे बनता है।
मोदी जी का पहनावा
जैसा देश वैसा भेष वाले पहनावे के मामले में मोदी जी का वाकई कोई मुकाबला नहीं है। मोदी जी को कुर्ते पजामे के साथ साथ कश्मीर का एक खास कपड़ा भी अपने पहनावे में काफी पसंद है। जिसे वे सर्दियां आते ही जमकर स्टाइल करते हैं और आज उनकी इस स्टाइल का हर कोई फैन है।
शॉल वाला फैशन
हर तरह की आउटफिट के साथ मोदी जी सर्दियां आते ही शॉल ओढ़ते हैं। मोदी जी वैसे तो देश के अलग अलग कोनों में बुनी शॉल्स पहनते हैं, लेकिन उन्हें कश्मीर की वर्ल्ड फेमस पश्मीना काफी पसंद है।
सबसे अच्छी शॉल
कश्मीर की पश्मीना शॉल्स को दुनिया की सबसे अच्छी शॉल माना जाता है। मोदी जी के पास पश्मीना की खास कानी बुनाई वाली शॉल्स का बढ़िया कलेक्शन है। पश्मीना शॉल की कीमत चंद हज़ारों से लेकर 5-6 लाख तक या उससे ज्यादा भी पहुंच सकती है।
खास जगह बनती है ये शॉल
पश्मीना शॉल खास लद्दाख और कश्मीर के कुछ हिस्सों में ही बनती है। क्योंकि इसकी बुनाई में इस्तेमाल किया जाने वाला ऊन खास चंगथंगी बकरी तो याक से ही मिलता है।
लगते हैं इतने दिन
मोदी जी की तो दुनिया भर के लोगों की पसंदीदा पश्मीना शॉल खास लकड़ी के हथकरघा से बनती है। जिसे बनाने में करीब 7-10 दिन तो उससे ज्यादा का समय भी लग सकता है। मुगल काल से लेकर आज तक इन शॉल्स की गजब डिमांड है। इनका बारीक, मुलायम ऊन, बेहतरीन डिजाइन इन्हें दुनिया में फेमस बनाती है।
IPL 2025 तैयार हो गया है RCB का नया कप्तान, बल्ले से मचा रहा है धमाल
पति-पत्नी और वो! किसकी वजह से आई चहल और धनश्री के रिश्ते में दरार?
धनश्री संग तलाक की चर्चाओं पर चहल ने तोड़ी चुप्पी, क्रिप्टिक पोस्ट में की खामोशी की बात
पापा की चार गुना बड़ी सी शर्ट पहन स्टाइल मारने निकलीं दीपिका पादुकोण, ढीली पैंट के साथ किया स्टाइल, गजब था दुआ की मम्मी के चेहरे का नूर
Stars Spotted Today: बेटी दुआ को घूमी-घूमी कराने निकले रणवीर-दीपिका, इब्राहिम ने श्रीलीला को लगाया गले
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited