Blouse Designs For Garba Night: मिरर वर्क से बैकलेस चोली तक.. गरबा नाइट के लिए बनवाएं ऐसे डिजाइनर ब्लाउज, डांडिया ड्रेस का लुक होगा पूरा

Blouse Designs For Garba Night: नवरात्र आने से सबसे ज्यादा खुशी महिलाओं को ही होती है। इन 9 दिनों में 9 तरह की चनिया चोली बनवाई जाती है और रोज गरबा नाइट या फिर डांडिया नाइट का मजा लिया जाता है। आज हम खास आपके लिए नवरात्रि के दिनों में बनवाने के लिए ब्लाउज के सबसे स्पेशल, मॉर्डन और क्लासी डिजाइन लेकर आए हैं।

01 / 08
Share

गरबा नाइट के लिए ब्लाउज डिजाइन्स

3 अक्टूबर से नवरात्रि की शुरुआत हो रही है। नवरात्रि के 9 दिन माता के भक्तों के लिए त्योहार की तरह होते हैं। इन 9 दिनों में पूजा-पाछ के अलवा गरबा और डांडिया भी खेला जाता है। महिलाएं गरबा और डांडिया दोनों के लिए ही चनिया-चोली तैयार कराती हैं। अगर आपने अभी तक चोली यानी ब्लाउज का डिजाइन नहीं बनवाया है तो ये खबर आपके लिए ही है।

02 / 08
Share

डीप वी नेक ब्लाउज

वी नेक वाले ब्लाउज लहंगे के साथ खूब जचते हैं। वो भी अगर बात गरबा वाले चनिया चोली की हो तो डीप वी नेक में ऐसे ब्लाउज बनवाकर आप अपना क्लासी लुक पा सकती हैं।

03 / 08
Share

क्रॉप ब्लाउज

क्रॉप टॉप जैसे ब्लाउज डिजाइन इन दिनों फैशन में हैं। ये लड़कियों पर काफी खूबसूरत लगते हैं। ऐसे ब्लाउज में नीचे की ओर पॉम पॉम या फिर शेल लगाकर ट्रेडिशनल गुजराती लुक पाया जा सकता है।

04 / 08
Share

कॉलर ब्लाउज डिजाइन

कॉलर वाले ब्लाउज काफी डिसेंट लगते हैं। ऐसे डिजाइन एलिगेंट और खूबसूरत नजर आते हैं। इन ब्लाउज के बैक पर आप ऐसे डोरी वाले डिजाइन भी बना सकती हैं। लहंगे के साथ ऐसे ब्लाउज बनवा रही हैं तो ध्यान रखें कि इसके ब्लाउज का बाजू में स्लीव क्वार्टर ही रखें।

05 / 08
Share

बोट नेक ब्लाउज

बोट नेक वाले ब्लाउज फूल स्लीव्स के साथ बेस्ट लगते हैं। वहीं अगर आप स्लीवलेस रखती हैं तो बैक पर शेल लगाकर और एंड पर डोरी लगे हुए डिजाइन बनाएं।

06 / 08
Share

बैकलेस ब्लाउज

अगर आपको बैकलेस ब्लाउज चलते हैं तो गरबा नाइट पर आपको ऐसे ब्लाउज जरूर बनवाने चाहिए। यूं तो आपको बैकलेस ब्लाउज के कई सारे डिजाइन्स मिलते हैं लेकिन ये सबसे ज्यादा एलिगेंट हैं।

07 / 08
Share

फूल स्लीव ब्लाउज विद मिरर वर्क

मिरर वर्क वाले फूल स्लीव ब्लाउज इन दिनों खूब ट्रेंड में हैं। ऐसे ब्लाउज के फ्रंट में और बैक में मिरर वर्क किया जाता है और साथ में चाहें तो घूंघरू भी लटका सकते हैं।

08 / 08
Share

यूनिक ब्लाउज डिजाइन

डांडिया नाइट पर चनिया चोली बनाने के लिए अगर आप जरा यूनिक डिजाइन सर्च कर रहे हैं तो ये आपके लिए बेस्ट हैं। ऐसे डिजाइन के ब्लाउज गरबा डांस करते हुए भी खूबसूरत लगेंगे।