नवरात्रि पर गोरे गोरे हाथों में खूब जचेगी ये लेटेस्ट मेहंदी डिजाइन्स.. देखें सिंपल, ईजी मेहंदी डिजाइन फोटो
नवरात्रि पर माता रानी के नाम का श्रृंगार करना बहुत ही शुभ होता है। ऐसे में शारदीय नवरात्रि के खास मौके पर आपको भी जरूर ही गोरे गोरे हाथों में माता रानी के नाम का सुहाग
श्रृंगार करना ही चाहिए। खास श्रृंगार के लिए यहां देखें नवरात्रि की लेटेस्ट, सिंपल, ईजी मेहंदी डिजाइन्स जो हाथों में लगाते ही आपकी खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे।
लेटेस्ट नवरात्रि की मेहंदी डिजाइन
नवरात्रों में माता रानी के नाम का प्यारा सा श्रृंगार करना है, तो तीज त्योहार पर ये खास नवरात्रि स्पेशल मेहंदी की डिजाइन्स बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लगेंगी। ये मांडला मेहंदी तो गरबा खेलते हुए जोड़े की मेहंदी आप जरूर ट्राई कर सकते हैं।
माता रानी की मेहंदी
नवरात्रि के लिए स्पेशल मेहंदी डिजाइन में ये माता रानी के मुखड़े वाली प्यारी सी मेहंदी का डिजाइन भी खूब सुंदर है। इसी के साथ गरबा करती हुई भी मेहंदी में खूब सुदंर लगेगी।
हाथी वाली मेहंदी
ऐसी प्यारी सी हाथी वाली मांडला मेहंदी का डिजाइन भी नवरात्रि में खूब शानदार लगेगा।
अरेबिक मेहंदी
अरेबिक स्टाइल की ये वाली मेहंदी का डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा प्यारा और ट्रेंडिंग है। ऐसी दिल वाली डिजाइन भी मेहंदी में खूब प्यारी लगती हैं।
स्टाइलिश मेहंदी
बेहद खूबसूरत सी ये नवरात्रि स्पेशल मेहंदी का डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा प्यारा लग रहा है। नए डिजाइन की ये वाली मेहंदी आपको इस नवरात्रि लगवानी ही चाहिए। ऐसी मेहंदी का डिजाइन खुद आपके पतिदेव को भी पसंद आएगा।
सिंपल मेहंदी
मेहंदी की ये सिंपल सी डिजाइन भी बहुत ही ज्यादा प्यारा लुक देती है। नवरात्रि पर सिंपल, ईजी मेहंदी रचानी है तो ये मांडला फूल और चैक्स की टिप्स का डिजाइन बनवा सकते हैं।
ये है बिहार का 'एटम बम', मुंह में जाते ही करता है स्वाद का विस्फोट, इसे बनाना बच्चों का खेल
पानी के नीचे की दुनिया का पता, यहां दिखता है झीलों का जादू... शीशे की तरह चमकता है जल
भारत के इन 7 राज्यों को क्यों कहते हैं Seven Sisters, जानें किसने दिया ये नाम
किन्नर परोसते थे खाना तो हकीम तय करते मेन्यू, फौलादी ताकत के लिए यूं सजती थी मुगल बादशाहों की शाही तश्तरी
डिलीवरी के बाद बढ़ गया कमर का साइज? तो आज ही शुरू करें ये 4 योगासन, जल्द तय होगा फैट से फिट का सफर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited