लाखों में सैलरी लेने वाले नेवी के कैप्टन शिप पर खाते हैं ऐसा खाना

Navy Captain Salary and Diet: इंडियन नेवी दुनिया की बेहतरीन फोर्स मानी जाती है। इंडियन नेवी ने कई मौकों पर पानी के अंदर दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं। बात देश की सुरक्षा की हो तो भारतीय थल सेना और वायु सेना के साथ ही भारतीय जल सेना जिसे हम इंडियन नेवी कहते हैं, दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती है। इंडियन नेवी का शौर्य और पराक्रम किसी से छिपा नहीं है।

इंडियन नेवी के कैप्टन
01 / 05

इंडियन नेवी के कैप्टन

Navy Captain Diet: इंडियन नेवी के जहाज की कमान उसके कप्तान के हाथों में होती है। ये कप्तान ही होता है जो तय करता है कि शिप पर कब कौन सा डिसीजन लिया जाएगा। उसकी जिम्मेदारी काफी अहम होती है। काम के नेचर को देखते हुए इंडियन नेवी के कैप्टन को तनख्वाह भी अच्छी खासी मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी के कैप्टन शिप पर कैसा खाना खाते हैं। ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा।और पढ़ें

नेवी के कैप्टन की सैलरी
02 / 05

नेवी के कैप्टन की सैलरी

इंटरनेट और तमाम मीडिया पोर्टल्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन नेवी के कैप्टन की सालाना सैलरी 30 से 45 लाख के बीच होती हैं।

शिप पर कैसी डाइट लेते हैं कैप्टन
03 / 05

शिप पर कैसी डाइट लेते हैं कैप्टन

शिप पर कैप्टन की डाइट की बात करें तो उनके भोजन में आमतौर पर प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है।

पानी में मिलती रहती है उर्जा
04 / 05

पानी में मिलती रहती है उर्जा

दरअसल प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट रिच फूड्स पानी के अंदर लंबे समय तक रहने के दौरान ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं।

डिब्बाबंद सामान
05 / 05

डिब्बाबंद सामान

इसके अलावा वो डिब्बाबंद सामान और सूखे खाद्य पदार्थ ज्यादा खाते हैं। क्योंकि इनकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है और इन्हें रेफ्रिजरेशन की आवश्यकता नहीं होती है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited