लाखों में सैलरी लेने वाले नेवी के कैप्टन शिप पर खाते हैं ऐसा खाना

Navy Captain Salary and Diet: इंडियन नेवी दुनिया की बेहतरीन फोर्स मानी जाती है। इंडियन नेवी ने कई मौकों पर पानी के अंदर दुश्मनों के दांत खट्टे किये हैं। बात देश की सुरक्षा की हो तो भारतीय थल सेना और वायु सेना के साथ ही भारतीय जल सेना जिसे हम इंडियन नेवी कहते हैं, दुश्मनों के छक्के छुड़ा देती है। इंडियन नेवी का शौर्य और पराक्रम किसी से छिपा नहीं है।

01 / 05
Share

इंडियन नेवी के कैप्टन

Navy Captain Diet: इंडियन नेवी के जहाज की कमान उसके कप्तान के हाथों में होती है। ये कप्तान ही होता है जो तय करता है कि शिप पर कब कौन सा डिसीजन लिया जाएगा। उसकी जिम्मेदारी काफी अहम होती है। काम के नेचर को देखते हुए इंडियन नेवी के कैप्टन को तनख्वाह भी अच्छी खासी मिलती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि इंडियन नेवी के कैप्टन शिप पर कैसा खाना खाते हैं। ज्यादातर लोगों को इस सवाल का जवाब नहीं पता होगा।

02 / 05
Share

नेवी के कैप्टन की सैलरी

इंटरनेट और तमाम मीडिया पोर्टल्स पर दी गई जानकारी के मुताबिक इंडियन नेवी के कैप्टन की सालाना सैलरी 30 से 45 लाख के बीच होती हैं।

03 / 05
Share

शिप पर कैसी डाइट लेते हैं कैप्टन

शिप पर कैप्टन की डाइट की बात करें तो उनके भोजन में आमतौर पर प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट की मात्रा अधिक होती है।

04 / 05
Share

पानी में मिलती रहती है उर्जा

दरअसल प्रोटीन और कार्बोहाइड्रेट रिच फूड्स पानी के अंदर लंबे समय तक रहने के दौरान ऊर्जा के स्तर को बनाए रखने में मदद करते हैं।

05 / 05
Share

डिब्बाबंद सामान

इसके अलावा वो डिब्बाबंद सामान और सूखे खाद्य पदार्थ ज्यादा खाते हैं। क्योंकि इनकी शेल्फ लाइफ लंबी होती है और इन्हें रेफ्रिजरेशन की आवश्यकता नहीं होती है।