हर हाल में ये 4 बातें बता देंगी कि होने वाला है तलाक, कुछ भी कर लें नहीं बचेगा रिश्ता

Divorce in Marriage: तलाक लेना कभी भी आसान नहीं होता। लेकिन कई बार तलाक ही तमाम परेशानियों का हल भी होती हैं। कोई भी शौक से तलाक नहीं लेता है। कुछ तो मजबूरियां रहती होंगी कि सात जन्मों तक साथ निभाने की कसम खाने वाले अपने रास्ते जुदा कर लेने पर आमादा हो जाते हैं। तलाक से पहले कपल्स सबकुछ ठीक करने की कोशिश भी करते हैं। इनमें से हर कोई सफल नहीं हो पाता है।

01 / 05
Share

तलाक का इशारा करती हैं ये 4 बातें

भारत में वैसे तो शादी को सात जन्मों का बंधन माना जाता है, लेकिन फिर भी हर साल डिवोर्स रेट में तेजी से इजाफा हो रहा है। दरअसल शादीशुदा जीवन में कुछ ऐसी चीजें घर कर जाती हैं कि अलग होना ही बेहतर होता है। कुछ चीजें हमारे हाथ में होती हैं तो कुछ हमारे काबू से बाहर। अगर आपको अपनी या किसी की भी शादीशुदा जिंदगी में ये चार बातें नजर आएं तो समझ जाएं कि उनका तलाक पक्का है। दूसरा मौका देकर भी शादी बचाने की गुंजाइश ना के बराबर ही है:

02 / 05
Share

पार्टनर की हर बात में कमी निकालना

अगर पति-पत्नी को एक दूसरे की सारी बातें खराब लग रही हैं तो ये समझ ले कि मामला काफी बिगड़ चुका है। एक दूसरे की हर बात में कमी निकालना इस बात का जोरदार संकेत है कि कभी भी दोनों की राहें डिवोर्स तक पहुंच सकती है।

03 / 05
Share

एक दूसरे की हर चीज का विरोध करना

मैरिड लाइफ में अगर कपल एक दूसरे की हर बात का विरोध कर रहे हैं तब भी समझ जाएं कि बात बिगड़ चुकी है। हर बात में विरोध करना आपसी झगड़ों को बढ़ाता है। यह भी तलाक होने की प्रबल निशानी है।

04 / 05
Share

आपस में बातचीत से बचना

अगर पति पत्नी मैरिड लाइफ में एक दूसरे से बात करने से बच रहे हैं तो ये माना जा सकता है कि उन लोगों ने रिश्ते को बचाने के लिए सारे प्रयास छोड़ दिये हैं। जहां कोशिश नहीं होगी वहां सफलता कैसे मिलेगी। इसका नतीजा तलाक ही होगा।

05 / 05
Share

अपने पार्टनर की इंसल्ट करना

अगर पति या पत्नी किसी तीसरे के सामने एक दूसरे की बुराई या बेइज्जती करते हैं तो ये मान लिजिए कि दोनों के रिश्ते आखिरी सांसे गिन रहे हैं। ऐसे मामलों में कभी भी डिवोर्स तक बात पहुंच सकती है।