Full Hand Mehndi Designs: करवाचौथ पर हाथों की शोभा बढ़ाती है ऐसी मेहंदी, देखें आसान और खूबसूरत फ्रंट हैंड मेहंदी डिजाइन्स
Full Hand Mehndi Designs: अगर आप करवाचौथ पर हाथों में भरी-भरी मेहंदी लगाना चाहती हैं तो हम आपकी मदद करेंगे। हथेली पर सुंदर लगे, आज हम ऐसी ही कुछ स्पेशल मेहंदी के डिजाइन्स आपके लिए लेकर आए हैं। इन मेहंदी को लगाकर आपका सोलह श्रृंगार भी पूरा हो जाएगा।
करवाचौथ 2024 के खूबसूरत मेहंदी डिजाइन्स
करवाचौथ के दिन नजदीक हैं। इस दिन सुहागिन महिलाएं अपने पति की उम्र के लिए निर्जला व्रत के साथ सोलह श्रृंगार भी करती हैं। मेहंदी भी इसी श्रृंगार का एक अभिन्न अंग है। तो अगर आप भी पहले से भी करवा चौथ की मेहंदी का डिजाइन फाइनल करना चाहती हैं तो हम आपके लिए सबसे खूबसूरत डिजाइन्स के फोटो लेकर आए हैं। ये डिजाइन्स आपके हाथों की शोभा बढ़ा देंगी।
फ्लोरल मेहंदी डिजाइन
फ्लोरल मेहंदी के ऐसे डिजाइनल इन दिनो ट्रेंड में हैं। ये हथेली पर लगते हैं तो इनकी शोभा और बढ़ जाती है। ऐसे मेहंदी के डिजाइन्स बनाने में भी आसान हैं।
कपल मेहंदी डिजाइन
हाथों में कपल वाली मेहंदी भी गजब लगती है। हालांकि, इस तरह के डिजाइन्स को बनाना आसान नहीं होता। इसमें चेहरा और डिटेल्स पर ध्यान देने होते हैं।
ब्राइडल मेहंदी डिजाइन
अगर आप नई नवेली दुल्हन हैं और ये आपका पहला करवाचौथ है तो ऐसी मेहंदी डिजाइन आपके हाथों में बेस्ट लगेगी। भरे -भरे हाथों वाली ये डिजाइन बला सी सुंदर है।
चांद जाल डिजाइन
जाल डिजाइन वाली मेहंदी के बीच में चांद बना हुआ ऐसा हिना डिजाइन देखने में मस्त लगता है। आप हुबहू इस डिजाइन को कॉपी कर सकते हैं।
यूनिक डिजाइन
हाथों को भरना हो और सुंदर भी दिखाना हो तो ये बेस्ट ऑप्शन है। ये क्लासी दिखता है।
शायरी वाली मेहंदी
करवाचौथ पर अगर हाथों में शायरी लिख दें तो सबसे अलग दिखेगा। आप अपने खास दिन पर इस डिजाइन को बिल्कुल ट्राई कर सकती हैं।
WPL 2025 नीलामी में इन 5 प्लेयर्स ने बटोरे सबसे ज्यादा पैसे
WPL 2025 मौजूदा दौर की सबसे खूबसूरत प्लेयर को नहीं मिला खरीदार
प्रोस्टेट कैंसर का कारण बनती हैं लाइफस्टाइल की ये 4 गलतियां, आज ही पहचानें जिससे जल्द हो समस्या का निदान
67 साल के अनिल कपूर फिटनेस में दे रहे जवानों को टक्कर, इन चीजों को देख जोड़ लेते हैं हाथ, तभी तो दिखते हैं 40 जैसे जवां
Kapde Wahi Style Nai: मम्मी की पुरानी साड़ी या पड़े पड़े खराब हो रहा है आपका वेडिंग लहंगा? तो ऐसे करें रीयूज सस्ते में बनेगा नया ड्रेस
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited