शादी के 5 महीने बाद इतना बदला राधिका मर्चेंट का लुक, कटवाए बाल तो गले से उतारा मंगलसूत्र
राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी की शादी इसी साल जुलाई में हुई थी। शादी के 5 महीने बाद जब NMACC आर्ट्स कैफे की लॉन्च पार्टी में राधिका ने एंट्री मारी तो हर कोई उन्हें एकटक देखता ही रह गया। अंबानियों की छोटी बहू का लुक पूरी तरह बदला हुआ नजर आ रहा है। आइये डिटेल में बात करते हैं।
बदल गईं नीता अंबानी की छोटी बहू
नीता अंबानी की छोटी बहू राधिका मर्चेंट काफी ज्यादा खूबसूरत हैं। उनकी खूबसूरती और सादगी के लोग कायल हो जाते हैं। राधिका आए दिन अपने लुक्स के साथ नए एक्सपेरिमेंट करती रहती हैं। हालांकि, उनपर हर स्टाइल खूब जचता है। NMACC आर्ट्स कैफे के लॉन्च में भी राधिका एक नए अंदाज में नजर आईं।
राधिका का नया हेयर कट
राधिका मर्चेंट के बदले हुए लुक में सबसे पहले ध्यान उनके हेयरकट पर जाता है। उन्होंने कर्टन बैंग्स रखे हैं और बालों को जरा सा कर्ल करके खुला छोड़ा है, जो उनपर काफी ज्यादा खिल रहा है।
गले से उतारा मंगलसूत्र
राधिका मर्चेंट अपना मंगलसूत्र कभी नहीं भूलती हैं, लेकिन इस बार उन्होंने इसे गले से उतारकर हाथों में पहन लिया है। राधिका के बटरफ्लाई मंगसूत्र ने लोगों का खूब ध्यान खींचा है। ये पर्सनलाइज्ड हैं, जिसपर उनके नाम के इनिशियल 'R' नजर आ रहे हैं।
राधिका का Hermes बैग
राधिका को Hermes के बैग्स काफी पसंद हैं। यहां भी उन्होंने Hermes का लाल रंग का Exotic Mini Kelly Bag कैरी किया है, जो छोटा और क्यूट सा है।
राधिका की ड्रेस
राधिका ने इवेंट के लिए Dior का Spring 2023 कलेक्शन का फ्लोरल ब्लैक ड्रेस कैरी किया। इस ड्रेस में वो किसी प्रिंसेस से कम नहीं लग रही हैं।
डबल नेकलाइन
इस ड्रेस का सबसे बड़ा अट्रैक्शन इसकी डबल नेकलाइन है। इस ए लाइन ड्रेस में एक फ्रंट कट नेकलाइन है और साथ ही ऑफ शोल्डर टच भी है।
डायमंड ड्रॉप इयररिंग्स
राधिका ने पूरे लुक को काफी सिंपल और क्लासी रखा है। इस फ्लोरल ड्रेस के साथ वो डायमंड ड्रॉप इयररिंग में पोज देती नजर आ रही हैं।
बिहार का पहला एक्सप्रेसवे गुजरेगा इन शहरों से होकर, रूट से लेकर कनेक्टिविटी सब शानदार
2024 में बुरी तरह फ्लॉप हुआ इन TV सितारों का कमबैक फेल, TRP की अग्नि परीक्षा में हो गए फेल
पाकिस्तान ने चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले लगाई अनोखी हैट्रिक, सभी टीमें हो जाएं सावधान
क्रिसमस पार्टी में निहारते रह जाएंगे कलीग, अगर पहन ली श्रद्धा आर्या जैसी ड्रेसेस
कैंसर से ठीक हो रहीं Hina Khan क्रिसमस मनाने पहुंचीं अबू धाबी, वन पीस पहन दिये एक से एक पोज
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited