मांग में सिंदूर, सिर पर पल्लू.. पहली बार ससुराल में ऐसा दिखा Mrs Radhika Ambani का सुहागन अवतार, मंगलसूत्र का डिजाइन भी है सबसे खास, कीमत जानते हैं?

Radhika Merchant Mangalsutra: अनंत अंबानी अपनी लेडी लव राधिका मर्चेंट संग सात जनमों के बंधन में बंध चुके हैं। शादी के बाद राधिका की सुहागन वाली तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रही। इस तस्वीर में राधिका की मांग में सिंदूर तो गले में मंगलसूत्र देखा जा सकता है। राधिका का मंगलसूत्र काफी यूनिक और खूबसूरत है। वहीं, अंबानी बहू का ये नई नवेली दुल्हन लुक हर किसी के मन को भा रहा है।

अंबानी बहू बनीं राधिका
01 / 06

अंबानी बहू बनीं राधिका

राधिका मर्चेंट अब अंबानी परिवार क छोटी बहू बन चुकी हैं। अनंत और राधिका की शादी साल की सबसे बड़ी शादी रही। वहीं, अब शादी के बाद ये लव-बर्ड्स की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से छा रही हैं। हर एक तस्वीर में प्यार और संस्कार झलक रहे हैं।

राधिका की मांग में अनंत के नाम का सिंदूर
02 / 06

राधिका की मांग में अनंत के नाम का सिंदूर

शादी के बाद और विदाई से पहले की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई। इस तस्वीर में मिसेस राधिका अंबानी माही को गले लगा रही हैं। इस फोटो में राधिका की मांग में उनके प्यारे पतिदेव अनंत के नाम का सिंदूर नजर आ रहा है।

राधिका का यूनिक मंगलसूत्र
03 / 06

राधिका का यूनिक मंगलसूत्र

इतना ही नहीं, शादी के बाद आशीर्वाद फंक्शन में राधिका ने जब लहंगा-चोली पहनी तब उनके गले में मंगलसूत्र साफ देखा जा सकता है। काले मोतियों में गूथा ये मंगलसूत्र बेहद खूबसूरत है।

मंगलसूत्र की कीमत
04 / 06

मंगलसूत्र की कीमत

राधिका के मंगलसूत्र की पहली झलक ने ही लोगों को खुश कर दिया है। हालांकि, अभी अनंत की दुल्हनिया के मंगलसूत्र की साफ तस्वीर और कीमत सामने नहीं आई है। लेकिन हर किसी को इसका बेसब्री से इंतजार है।

खिल गया राधिका का चेहरा
05 / 06

खिल गया राधिका का चेहरा

नीता अंबानी की बहू वैसे तो बेहद खूबसूरत हैं, लेकिन शादी के बाद सिंदूर और मंगलसूत्र पहनते ही राधिका का चेहरा चांंद सा खिल गया। सुहागन के रूप में राधिका की पहली झलक काफी मनमोहक है।

7 जन्मों के हुए साथी
06 / 06

7 जन्मों के हुए साथी

अनंत और राधिका का प्यार 7 साल से परवान चढ़ा हुआ है। लेकिन अब फाइनली ये दोनों सात जन्मों के साथी बन चुके हैं। शादी की तस्वीरें इनकी खुशी को बिन कहे बयां कर रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited