अंबानी परिवार की बहुएं खूब खाती हैं सुंदरता का विटामिन, नीता अंबानी से तो दूर भाग गया है बुढ़ापा
Mukesh Ambani Family: अंबानी फैमिली दुनिया भर के सबसे अमीर परिवारों में गिना जाता है। इस परिवार के पास इतनी संपत्ति है कि यह बच्चों की शादी पर ही हजारों करोड़ रुपये फूंक देता है। अंबानी अपने बिजनेस सेंस के साथ ही अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस हैं। विलासिता के साथ ही इस परिवार की औरतें अपनी सुंदरता और फिटनेस का भी ख्याल रखती हैं।
अंबानी परिवार की बहुएं
नीता अंबानी 61 साल की हो रही हैं। हालांकि नीता को देखकर कोई उनकी सही उम्र नहीं बता सकता। यही हाल परिवार की दूसरी बहुओं का भी है। अंबानी परिवार की सारी महिलाएं देखने में भी सुंदर हैं और वो सब अपनी उम्र से भी कम लगती हैं। दरअसल परिवार के सभी सदस्य बैलेंस्ड डाइट फॉलो करते हैं। दुनिया के सबसे काबिल न्यूट्रिशनिस्ट अंबानी परिवार के सदस्यों की डाइट डिसाइड करते हैं। अंबानी परिवार की बहुओं की डाइट में विटामिन ई भी प्रचुर मात्रा में होता है।
सुंदरता का विटामिन
विटामिन E को ब्यूटी विटामिन या सुंदरता का विटामिन कहा जाता है। यह एक एंटीऑक्सीडेंट है जो त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने में मदद करता है।
त्वचा के लिए रामबाण विटामिन
विटामिन E त्वचा को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाने में मदद करता है, झुर्रियों को कम करने में मदद करता है। साथ ही त्वचा को चमकदार और स्वस्थ बनाता है।
विटामिन E के गुण
विटामिन E में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी उम्र की रफ्तार को धीमा कर देते हैं। इंसान की सुंदरता में इजाफा करता है। इसीलिए इसे सुंदरता का विटामिन भी कहते हैं।
विटामिन E रिच फूड्स
बादाम, एवोकाडो, सूरजमुखी के बीज, जैतून, मूंगफली और सोयाबीन जैसी चीजों में कूट-कूटकर विटामिन E भरा रहता है।
आसानी से उपलब्ध विटामिन
मार्केट में कई सारी कंपनियां विटामिन ई के कैपसूल्स भी बेच रही हैं। विटामिन E रिच क्रीम और तेल भी बाजार में उपलब्घ हैं।
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले पाकिस्तान को लगा बड़ा झटका
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited