बेहद स्टाइलिश और हसीन हैं मुकेश अंबानी की पत्नी, देखें Nita Ambani के बेस्ट मेकअप लुक्स

स्टाइल और फैशन के मामले में जवां मॉडल्स को कांटे की टक्कर देती हैं मुकेश अंबानी की पत्नी, शादी-पार्टी के लिए लेडीज जरूर ट्राई करें नीता अंबानी के बेस्ट मेकअप लुक्स। जिन्हें आप देसी से लेकर विदेशी कपड़ो के साथ भी कैरी कर सकती हैं।

देसी लुक
01 / 07

देसी लुक

ज़री और ज़रदोज़ी वर्क वाली नीता अंबानी की ये पीच व नारंगी रंग की साड़ी बहुत ही खूबसूरत लुक दे रही है। कटवर्क वाले डायमंड के चोकर सेट और लंबे हार को नीता ने न्यूड मेकअप लुक कैरी किया है।

स्टाइलिश लुक
02 / 07

स्टाइलिश लुक

बेहद स्टाइलिश पैटर्न के काफ्तान गाउन के साथ नीता ने मोतियों का हार और डायमंड की हसीन ईयररिंग्स पहनी हैं। पार्टीज में लेडीज कोई वेस्टर्न ड्रेस पर ऐसी ज्वेलरी और ग्लॉस लिप्स - हल्की स्मोकी आईज वाला मेकअप कर सकती हैं।

महारानी लुक
03 / 07

महारानी लुक

लाल बांधनी और एलिगेंट मल्टीकलर की एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगा ब्लाउज के साथ नीता अंबानी ने हरे एमरल्ड के हार को बहुत ही रॉयल स्टाइल में कैरी किया है। इस लुक के साथ आप लाल लिपस्टिक और कलरफुल आईशैडो वाला मेकअप कर सकती हैं।

सुहागन लुक
04 / 07

सुहागन लुक

नीता अंबानी की ये नारंगी रंग की साड़ी बहुत ही प्यारा एथनिक लुक दे रही है। तीज-त्योहार-शादियों में में मैरीड लुक के लिए लेडीज नीता अंबानी की ये ज्वेलरी और मेकअप ट्राई कर सकती हैं।

वाइट ड्रीमी लुक
05 / 07

वाइट ड्रीमी लुक

पेस्टल शेड की किसी भी आउटफिट के साथ नीता अंबानी जैसी हीरे मोतियों की ज्वेलरी और न्यूड मेकअप बहुत ही अच्छा लगेगा।

सिंपल एथनिक लुक
06 / 07

सिंपल एथनिक लुक

सूट और साड़ी के साथ नीता अंबानी जैसी कंट्रास्ट की ज्वेलरी और स्मोकी आई मेकअप बहुत ही प्यारा लगेगा। ब्लैक स्मोकी आई लुक नीता अंबानी पर काफी जचता है, आप कोई कलरफुल मेकअप भी कर सकती हैं।

मॉर्डन लुक
07 / 07

मॉर्डन लुक

वेस्टर्न आउटफिट के साथ सिंपल सुरमई आंखे बहुत ही प्यारी लगती हैं। आप भी नीता अंबानी की तरह डायमंड की ज्वेलरी और ग्लॉस वाली नो मेकअप लिपस्टिक लगा सकती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited