बेटी-बेटों के मोह में फंसी नीता अंबानी,बहुओं और दामाद को कर गईं इग्‍नोर,इतना सुंदर ब्‍लाउज पहनकर भी हुईं ट्रोल

नीता अंबानी ने छोटे बेटे अनंनत की शादी के एक फंक्‍शन में बहुत सुंदर लहंगा पहना और उसके साथ खास ड‍िजाइन का ब्‍लाउज भी। इसकी बैक पर नीता ने अपने बच्‍चों के नाम ल‍लिखवाए ज‍िस पर कुछ फैन्‍स अपसेट हैं। जानें क्‍या है पूरा मामला।

नीता के शाही लुक्स
01 / 07

नीता के शाही लुक्‍स

नीता अंबानी के ट्रेड‍िशनल लुक्‍स हमेशा एक नया ट्रेंड लेकर आते हैं। साड़ी,लहंगा आद‍ि में वह अलग अलग राज्‍यों की एक से एक आर्ट सामने लेकर आती हैं। ले‍क‍िन छोटे बेटे अनंत अंबानी और राध‍िका मर्चेंट की शादी के एक फंक्‍शन में उन्‍होंने जो ब्‍लाउज पहना था, वो कई लोगों को पसंद नहीं आया है।

नीता अंबानी का लहंगा
02 / 07

नीता अंबानी का लहंगा

नीता का ये लहंगा अबू जानी और संदीप खोसला का ड‍िजाइन क‍िया हुआ है। हाथ से काम से तैयार हुआ ये लहंगा भव्‍यता और नजाकत के साथ साथ फै‍म‍िली बॉन्‍ड‍िंग को भी द‍िखाता है।

बच्चों के नाम
03 / 07

बच्‍चों के नाम

इस लहंगे के ब्‍लाउज की बैक पर नेट फैब्रिक का प्रयोग क‍िया गया है और ह‍िंदी में नीता के बच्‍चों और नाती-पोतों के नाम ल‍िखे हैं।

पावरफुल नाम
04 / 07

पावरफुल नाम

इस पर नीता के तीनों बच्‍चों - ईशा, आकाश और अनंत के साथ उनके ग्रैंड च‍िल्‍ड्रन कृष्णा ,आदित्य, पृथ्वी, वेदा के नाम हैं। ये सभी नाम इंप्रेस‍िव हैं।

बहुओं के नाम नहीं
05 / 07

बहुओं के नाम नहीं

नीता के इस ब्‍लाउज पर उनकी दोनों बहुओं - श्‍लोका और राध‍िका के अलावा उनके दामाद आनंद का भी नाम नहीं है।

लोगों के सवाल
06 / 07

लोगों के सवाल

नीता अंबानी के इस ब्‍लाउज ड‍िजाइन पर कई यूजर्स पूछ रहे हैं क‍ि बहुओं का नाम उनके इस ब्‍लाउज ड‍िजाइन में क्‍यों नहीं है।

फैन्स का जवाब
07 / 07

फैन्‍स का जवाब

हालांक‍ि उनके एक फैन ने ल‍िखा है क‍ि नीता अपने सभी बच्‍चों से बहुत प्‍यार करती हैं और उन्‍होंने बहुओं का नाम अपनी मेहंदी में बड़े प्‍यार से शाम‍िल क‍िया था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited