नीता अंबानी को खटकती है पति मुकेश की ये एक आदत, फैमिली की बिग बॉस कोकिलाबेन भी हैं परेशान

Mukesh Ambani - Nita Ambani: मुकेश अंबानी दुनिया के धनवान और चर्चित उद्योगपति हैं। अपने बिजनेस सेंस से मुकेश अंबानी ने हर किसी को इम्प्रेस किया है। सफल उद्यमी होने के साथ ही मुकेश अंबानी एक अच्छे फैमिली मैन भी हैं। वह एक अच्छे बेटे, पति और पिता हैं। परिवार का हर सदस्य मुकेश अंबानी के व्यक्तित्व से प्रभावित है। अरबों का एम्पायर खड़ा करने वाले मुकेश अंबानी अपनी लाइफस्टाइल के लिए भी फेमस हैं।

01 / 07
Share

परफेक्ट फैमिली मैन हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी परिवार में सबका ध्यान रखते हैं। उनकी कोशिश रहती है कि वह चाहे जितने भी बिजी रहें, रात का खाना परिवार के साथ ही खाया जाए। वह परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने में विश्वास रखते हैं। कई बार पत्नी नीता के साथ तो वो आउटिंग पर भी जाते हैं। नीता अंबानी की नजरों में मुकेश अंबानी एक परफेक्ट इंसान हैं। लेकिन मुकेश की एक आदत नीता अंबानी को काफी खटकती है। इस बारे में नीता ने खुद एक इंटरव्यू में बताया था।और पढ़ें

02 / 07
Share

फूडी हैं मुकेश अंबानी

नीता ने बताया था कि एक पत्नी होने के नाते उन्हें मुकेश के खाने-पीने के प्रति बेहद लगाव को देखकर चिंता होती है। मुकेश फूडी हैं और सेहत के लिहाज से ये बहुत अच्छा नहीं हैं।और पढ़ें

03 / 07
Share

मुकेश का नेचर बदलना चाहती हैं नीता

नीता ने बताया था कि मुकेश को वैसे तो मुंबई के कैफे मैसूर का इडली सांभर बहुत पसंद हैं। नीता ने कहा था कि वह मुकेश के फूडी नेचर को बदलना चाहती हैं। और पढ़ें

04 / 07
Share

कोकिलाबेन भी हैं परेशान

मुकेश अंबानी की ये आदत सिर्फ नीता ही नहीं बल्कि उनकी मां कोकिलाबेन को भी परेशान करती है। भला कौन सी मां नहीं चाहेगी कि उसके बेटे की सेहत ठीक रहे।और पढ़ें

05 / 07
Share

मुकेश अंबानी बदल गए हैं

अब नीता अंबानी पति की आदत बदल पाने में कितना कामयाब हुईं ये तो पता नहीं लेकिन मुकेश अंबानी खाने के मामले में अब पहले जैसे नहीं रहे।और पढ़ें

06 / 07
Share

अपनी सेहत का खूब ध्यान रखते हैं मुकेश अंबानी

मुकेश अंबानी बेहद नपा-तुला संतुलित आहार लेते हैं। अपनी फिटनेस के लिए वह रोज वर्कआउट और योग भी करते हैं।और पढ़ें

07 / 07
Share

मुकेश - नीता का साथ 40 साल पुराना

बता दें कि नीता और मुकेश अंबानी की शादी को 40 साल हो चुके हैं। इन बीते सालों में ये एक कपल एक दूसरे के साथ पूरे प्यार और सम्मान से खड़ा है।और पढ़ें