गुलाबी लहंगे में गुड़िया बनीं नीता अंबानी.. ड्रेस से ज्यादा गहनों का डिजाइन हुआ वायरल, बेटे के संगीत में गजब रहा 60 साल की मां का जलवा

बेटे अनंत के संगीत के लिए मुकेश अंबानी की पत्नी नीता का लहंगा लुक खूब प्यारा था। गुलाबी लहंगे में वाकई नीता जी बहू राधिका से ज्यादा खूबसूरत लग रहीं थीं, यहां देखें नीता अंबानी की लहंगा कलेक्शन, अनंत राधिका संगीत सेरेमनी, नीता अंबानी का ज्वेलरी कलेक्शन

01 / 05
Share

मुकेश अंबानी के बेटे का संगीत

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के संगीत सेरेमनी की तस्वीरे सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। बेटे की शादी में बहू से ज्यादा 60 साल की नीता अंबानी का लहंगा लुक महफिल की शान रहा। यहां देखें नीता अंबानी लहंगा और ज्वेलरी डिजाइन्स की जानकारी।

02 / 05
Share

गुलाबी लहंगे में दूल्हे की मां

बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और महारानी लुक वाले गुलाबी लहंगे में दूल्हे राजा की मां किसी गुड़िया से कम नहीं लग रही थीं। नीता जी के लहंगे पर खास हैवी डायमंड, सीक्वेन, जरी, रेशम, गोटे का वर्क था।

03 / 05
Share

डिजाइनर मास्टरपीस

संगीत के लिए नीता जी ने खास फाल्गुनी शेन पीकॉक का हॉट पिंक शेड का ज्वेल्ड लहंगा फ्लॉन्ट किया था। हैवी सीक्वेन वर्क और डायमंड, एमरल्ड की एम्ब्रॉयडरी वाले लहंगे की कीमत लाखों में होगी। लहंगे को नीता जी ने सीधा पल्ला फॉलिंग स्टाइल में ड्रेप किया था। गोल गले वाला ब्लाउज और लटकन वाली छोटी स्लीव्स भी अच्छी लग रही है।

04 / 05
Share

नीता अंबानी का महारानी लुक

बेशकीमती हीरो से लदा नीता अंबानी का गुलाबी लहंगा अपने आप में ही रॉयल वाइब्स दे रहा था। ए लाइन पैटर्न के कम घेर वाले लहंगे पर झालर पैटर्न में ज़री, रेशम, पर्ल और स्टोन्स का बारीक काम किया हुआ था। हैवी वर्क लहंगे के साथ नीता अंबानी का दुपट्टा खूब कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

05 / 05
Share

ज्वेलरी का डिजाइन वायरल

नीता अंबानी के लहंगे के साथ उनकी ज्वेलरी भी खूब वायरल हो रही है। खास गुलाबी लहंगे के साथ उन्होने डायमंड का झालर वाला बहुत ही ज्यादा खूबसूरत रानी चोकर हार और लटकन वाली ईयररिंग्स फ्लॉन्ट की थी। मैचिंग माथापट्टी और तीन तीन कड़े और अंगूठीयों ने वाकई उनके लुक में चार चांद लगा ही दिए थे।