जवां बहुओं पर ज़रा रहम नहीं करती नीता अंबानी.. बेटे की शादी में पहन डाली ऐसी साड़ियां, ब्लाउज डिजाइन देखने के लिए लगी थी लंबी लाइन
नीता अंबानी की साड़ियों का कलेक्शन अक्सर ही सुर्खियों में रहता है। बेटे अनंत की शादी में नीता जी बहुत ही ज्यादा खूबसूरत लुक वाली कीमती साड़ियों में नजर आई थी, जिनकी डिजाइन तो ब्लाउज की बनावट देख हर किसी की आंखें फटी की फटी रह गईं थीं। यहां देखें नीता अंबानी की लेटेस्ट साड़ी डिजाइन, ब्लाउज डिजाइन नई फोटो।
बनारसी टिशू साड़ी
अनंत की शादी के लिए नीता अंबानी ने बहुत ही ज्यादा राजसी लुक वाली असली ज़री बॉर्डर की बनारसी टिशू साड़ी को गुजराती सीधा पल्ला ड्रेप के साथ फ्लॉन्ट किया था। गोल्ड-बैगनी शेड वाली ये साड़ी खास गोल गले के 3/4 स्लीव्स वाले ब्रोकेड ज़री वर्क के ब्लाउज संग और खूबसूरत लग रही है।
रेशम कढ़वा साड़ी
असली चांदी के तारों से बुनी गई गई नीता अंबानी की ये मल्टी रेशम कढ़वा फ्लोरल साड़ी अपने आप में ही एक मास्टरपीस है। हैवी जरी गोटा वर्क की साड़ी को ओपन पल्ला स्टाइल में नीता जी ने काफी सिंपल एलिगेंट ब्लाउज संग पेयर अप किया है। गुलाबी जरी साटन का ब्लाउज वाकई कमाल का है।
लाल घरचोला साड़ी
नीता अंबानी की ये लाल ट्रेडिशनल गुजराती घरचोला साड़ी बेहद रॉयल लुक दे रही है। हैवी जरी वर्क पर सिंपल बांधरी टच की ये साड़ी गोल गले के ब्लाउज के साथ और भी ज्यादा प्यारी लग रही है।
सिल्क साड़ी
नीता अंबानी की ये सिल्क बनारसी जरी वर्क की आइवरी साड़ी भी खूब वायरल हुई थी। एलिगेंट रॉयल लुक की इस साड़ी के साथ का ब्लाउज डिजाइन भी एकदम कातिल था।
कांचीपुरम साड़ी
रॉयल ट्रेडिशनल लुक की नीता अंबानी की ये लाल कांचीपुरम साड़ी का ट्रेंड में भी हर किसी के दिल में घर कर गया था। ऐसी साड़ी सिंपल लुक के ब्लाउज के साथ तीज त्योहार पर खूब सजती है।
IPL 2025 में हर टीम के सबसे महंगे खिलाड़ी
Jan 18, 2025
Honda Activa e आकर्षक कीमत पर लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगी 100 Km पार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 8 साल बाद फिर खेलते नजर आएंगे ये 6 भारतीय
बिना कोचिंग अनामिका को PCS में रैंक 24, बनीं SDM
समुद्र के नीचे उड़ेगी बुलेट ट्रेन, सुरंगों में भरेगी 250 KM की रफ्तार; पलक झपकते पहुंच जाएंगे मुंबई से अहमदाबाद
Kanpur में बदल जाएगी ट्रैफिक की तस्वीर, बनने वाला है 93 KM लंबा उद्योगपथ; किसानों के हाथ लगा जैकपॉट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited