जवां बहुओं से 10 गुना आगे हैं नीता अंबानी.. हीरो से लदा ब्लाउज तो तोता साड़ी में दी सबको मात, स्टाइल देख आप भी करेंगे कॉपी
नीता अंबानी की साड़ियों का स्टाइल हमेशा ही एकदम टॉप क्लास रहता है। मिसेज अंबानी का लेटेस्ट तोता रंग की साड़ी का लुक भी खूब वायरल हो रहा है। गजब डिजाइन की साड़ी तो उससे भी गजब डिजाइन का ब्लाउज देख आपके भी होश उड़ जाएंगे। देखें नीता अंबानी का लेटेस्ट साड़ी ब्लाउज कलेक्शन, नीता अंबानी की साड़ियां, ब्लाउज डिजाइन नई फोटो।
नीता अंबानी का नया साड़ी लुक
जियो प्लाज़ा में मनीष मल्होत्रा के नए स्टोर लॉन्च के लिए नीता अंबानी ने बहुत ही ज्यादा खूबसूरत और नए लुक वाली साड़ी फ्लॉन्ट की थी। तोता नियॉन रंग की साड़ी के साथ वाला नीता जी का ब्लाउज तो और भी कमाल था। देखें नीता अंबानी का वायरल साड़ी ब्लाउज लुक जिसे आप भी कॉपी कर सकती हैं।
लगीं एकदम अप्सरा
इंग्लिश नियॉन रंग की साड़ी में बेशक नीता जी एकदम अप्सरा जैसी ही लग रही थीं। ये नया रंग उनपर काफी जच रहा था, नीता जी ने इवेंट के लिए खास उल्टा पल्ला ड्रेप वाली साड़ी पहनी थी।
उम्र घटी 10 साल
बेशक ही इस क्लासी एलिगेंट साड़ी में नीता जी अपनी उम्र में 10 साल छोटी ही लग रही थीं। ओपन पल्ला साड़ी के साथ मिसेज अंबानी का फुल स्लीव्स वाला ब्लाउज भी काफी कॉम्पलीमेंट कर रहा था।
ब्लाउज का डिजाइन
नीता जी ने डायमंड की बॉर्डर वाली साड़ी के साथ मैचिंग नेट फैब्रिक का बोट नेक ब्लाउज पहना था। जिसपर बहुत ही खूबसूरती से डायमंड के फूल लदे हुए थे।
डिजाइनर बैक
ब्लाउज का बैक भी बहुत ही ज्यादा डिजाइनर था। ऐसा हैवी वर्क का ब्लाउज आप भी किसी सिंपल सी साड़ी के साथ कंट्रास्ट में पेयर अप कर सकती हैं। बटन डायमंड बैक का डिजाइन इन दिनों ट्रेंड में भी है।
एलिगेंट ज्वेलरी लुक
साड़ी ब्लाउज के साथ नीता जी की हैवी डायमंड वाली फ्लोरल स्टड ईयररिंग्स का भी कोई जवाब नहीं था। बेशक ही लुक के साथ उनका सिंपल न्यूड मेकअप और बन भी बहुत क्लासी लग रहा था।
रोहित-कोहली नहीं, इन खिलाड़ियों को 2024 में Google पर किया गया सबसे ज्यादा सर्च
1430 दिन बाद इस मैदान पर भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीम होगी आमने-सामने, जान लीजिए रिकॉर्ड
मुश्किल में फंसी ये IPL टीम, सबसे सफल बल्लेबाज को लेकर बुरी खबर
समायरा की ऊंची उड़ान, 18 की उम्र में पायलट बनकर रचा इतिहास
<strong>TRP Week 49 Report: </strong>अपनी ही अकड़ में जमीन की धूल बनी 'अनुपमा', 'उड़ने की आशा' और YRKKH ने काटा गदर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited