60 साल की नीता अंबानी का फैशन देख हाथ जोड़ लेती हैं बॉलीवुड हसीनाएं, गहने-कपड़ों की स्टाइल कीमत तो है दुनिया से परे.. दूसरे लुक ने हिला दिया 2024

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता जी का फैशन सेंस देख अच्छे अच्छों के छक्क छूट जाते हैं। 60 साल की नीता जी जवां बहुओं को भी अपने देसी विदेशी लुक्स से हरा देती हैं। इस साल तो नीता अंबानी ने अपने लुक्स से दुनिया भर में तहलका मचा दिया था। देखें नीता अंबानी फोटो, वायरल लुक्स 2024।

01 / 06
Share

नीता अंबानी के बेस्ट 2024 लुक्स

नीता अंबानी की साड़ी, लहंगे, सूट तो ब्लेजर, फ्रॉक हर तरह की ड्रेसेज ट्रेंड में रहती ही रहती है। अपने लुक्स, स्टाइल और लग्जरी फैशन से नीता जी हर किसी के होश उड़ा देती हैं। इस साल उनकी ये काली जाल बनारसी साड़ी और शाहजहान की कलगी का बाजूबंद तो करोड़ों का एमरल्ड नेकलेस और साड़ी वाला लुक खूब वायरल रहा है।

02 / 06
Share

जब गुलाबी गर्ल बनीं थीं नीता अंबानी

बेटे अनंत की शादी वाले लगभग सारे ही लुक्स नीता जी के बेस्ट लुक्स हैं। लेकिन ये गुलाबी गर्ल वाला अंदाज खासा पसंद किया गया था। लहंगे तो हीरों से लदी साड़ी दोनों की ही स्टाइलिंग गजब थी, तो हीरों के हार का जवाब ही नहीं था।

03 / 06
Share

जब पॉपकॉर्न बैग लेकर आईं नीता अंबानी

नीता अंबानी का ये वी नेक चैक्स ब्लेजर टॉप और शिमर वाली बैगी प्लाजो पैंट्स वाला लुक तो गजब ही वायरल रहा है। कपड़ों से ज्यादा हालांकि नीता जी के पॉपकॉर्न बैग ने महफिल लूटी थी।

04 / 06
Share

जब नीता जी ने पहनी ट्रेडिशनल साड़ियां

लाल रंग की ये लाखों की कीमत वाली कांजीपुरम साड़ी और भारी भरकम कुंदन का रानी हार पहन नीता जी गजब लगी थीं। खूबसूरत डबल ड्रेप वाली बनारसी सिल्क की साड़ी का लुक भी शानदार ही था।

05 / 06
Share

हैदराबादी सूट में नीता अंबानी

साड़ी के साथ साथ मिसेज अंबानी का ये सूट भी काफी वायरल हुआ है। गोल्डन सिल्क जरी से लदा ये कुर्ती और सलवार सूट का डिजाइन तोो हैदराबादी दुपट्टे का ड्रेप एकदम परफेक्ट था।

06 / 06
Share

ब्लेजर में नीता अंबानी

नीता अंबानी के पेरिस ओलंंपिक वाले विदेशी ब्लेजर पैंट्स लुक भी शानदार रहे हैं। वहीं IPL ऑक्शन में पहना नेवी ब्लू सूट तो खूब सुर्खियों में रहा है। बेशक नीता जी का हर लुक ही तारीफ के काबिल होता है।