नाना मुकेश ही नहीं नीता अंबानी की खूबसूरती देख नातिन आदिया भी हुई दीवानी.. टुकुर-टुकुर यूं नानी से किया दुलार, देखें Pics

नीता और मुकेश अंबानी इन दिनों पेरिस ओलंपिक्स में अपनी मौजदगी दर्ज करवा रहे हैं। ओलंपिक्स के लिए मिस्टर मिसेज अंबानी के साथ उनकी लाडली नातिन भी नजर आई थी। नन्ही आदिया का एक क्यूट वीडियो काफी वायरल हो रहा है, जिसमें नीता जी को बड़े लाड़ से निहार रही हैं। देखें नीता अंबानी पेरिस ओलंपिक्स, नीता अंबानी साड़ी ब्लाउज डिजाइन, ईशा अंबानी की बेटी फोटो।

पेरिस पहुंचे मिस्टर-मिसेज अंबानी
01 / 05

पेरिस पहुंचे मिस्टर-मिसेज अंबानी

ओलंपिक्स 2024 के लिए पेरिस पहुंचे नीता और मुकेश अंबानी की लेटेस्ट तस्वीरे सोशल मीडिया पर लगातार वायरल हो रही हैं। क्लासी, स्टाइलिश विदेशी लुक्स के साथ साथ पेरिस से भी नीता जी के साड़ी वाले फोटोज सबसे ज्यादा पसंद किए जा रहे हैं।

साड़ी लुक वायरल
02 / 05

साड़ी लुक वायरल

हाल ही में नीता जी का ये कमल गुलाबी रंग की साड़ी वाला लुक खूब सुर्खियां बटोर रहा है। मल्टीकलर फ्लोरल कलमकारी बॉर्डर वाली नीता जी की ये सिंपल एलिगेंट लुक की साड़ी और डीप यू और डोरी बैक वाला ब्लाउज भी गजब ढा रहा है।

सादगी ने जीता दिल
03 / 05

सादगी ने जीता दिल

गुलाबी साड़ी संग एलिगेंट डायमंड ईयररिंग्स, सिंपल मेकअप और तीन झालर वाला पर्ल हार नीता जी की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा है। वाकई नीता जी को देख उनकी उम्र का पता लगाना मुश्किल है।

नानी को देख हुईं दीवानी
04 / 05

नानी को देख हुईं दीवानी

गुलाबी साड़ी में नानी नीता को देख नन्ही आदिया शक्ति भी दीवानी हो गईं थीं। वायरल वीडियो में नीता जी की गोद में आदिया उन्हें प्यार भरी निगाहों से देखे ही जा रही थीं।

ट्विनिंग लुक में लगे परफेक्ट
05 / 05

ट्विनिंग लुक में लगे परफेक्ट

इवेंट के लिए आदिया ने खास गुलाबी चेक प्रिंट की फ्रॉक पहनी थी और नानी नातिन की ट्विनिंग देख हर कोई उनके लुक का फैन हो गया था। नीता जी के हार से खेलती आदिया वाकई काफी क्यूट लग रही हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited