बहू घर लाते ही चहकने लगीं नीता अंबानी, गोल्डन गुलाबी साड़ी तो करोड़ों के जेवर, रिसेप्शन पार्टी का लुक है इतना खास
Nita Ambani Reception Look (नीता अंबानी का रिसेप्शन लुक): आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन पार्टी है। इस पार्टी को मंगल उत्सव का नाम दिया गया है। पार्टी में मुकेश अंबानी के मेहमानों का आना शुरू भी हो चुका है। इसी बीच नीता अंबानी मीडिया के सामने आईं और उनकी चमचमाती साड़ी देख हर किसी की निगाहें थम सी गईं।
सिर से पैर तक हीरे से लदीं नीता अंबानी
Nita Ambani Reception Look (नीता अंबानी का रिसेप्शन लुक): एंटीलिया में जश्न का आज तीसरा दिन है। अनंत अंबानी और राधिका की रिसेप्शन पार्टी है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक की एंट्री पार्टी में हो रही है। लेकिन जैसे ही एंटीलिया की क्वीन नीता अंबानी ने मीडिया के सामने ग्रैंड एंट्री ली, हर किसी की सांसे थम गईं। सिर से पैर तक, नीता हीरे से लदीं हुई नजर आ रही हैं।
रिस्पेशन की पहली तस्वीर
रिसेप्शन पार्टी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें अनंत अंबानी की मां और एंटीलिया की रानी, नीता अंबानी का शाही अंदाज नजर आया है। नीता अंबानी रिसेप्शन पार्टी शुरू होते ही मीडिया का धन्यवाद करने सामने आईं।
मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी
नीता अंबानी ने रिसेप्शन पार्टी के लिए खास गुलाबी रंग की साड़ी चुनी है, जिसपर गोल्डन वर्क किया हुआ है। ये साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की है। इस साड़ी की खूबसूरती आंखों में बस जाती है।
नीता अंबानी के खानदानी गहने
बहू को घर लाकर नीता अंबानी की खुशी सातवें आसमां पर है। उनके चेहरे की चमक ये साफतौर पर बयां करती है। बात करें नीता के जूलरी की तो मिसेस अंबानी ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड का सेट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।
नीता के हाथों में डायमंड के कंगन
नीता अंबानी ने अपने हाथों में भी डायमंड के 5-5 कंगन पहने हैं। हीरे से लदीं राधिका मर्चेंट की सास खुद दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। वहीं, बालों का स्टाइल भी हद से ज्यादा खूबसूरत है।
चहक रही हैं नीता, हर अंदाज है खास
इस साड़ी के साथ नीता ने सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। नीता अंबानी की खूबसूरती के आगे आज चांद भी फीका नजर आ रहा है। चहकती और खुशमिजाज नीता को देख लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है।
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited