बहू घर लाते ही चहकने लगीं नीता अंबानी, गोल्डन गुलाबी साड़ी तो करोड़ों के जेवर, रिसेप्शन पार्टी का लुक है इतना खास

Nita Ambani Reception Look (नीता अंबानी का रिसेप्शन लुक): आज अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की रिसेप्शन पार्टी है। इस पार्टी को मंगल उत्सव का नाम दिया गया है। पार्टी में मुकेश अंबानी के मेहमानों का आना शुरू भी हो चुका है। इसी बीच नीता अंबानी मीडिया के सामने आईं और उनकी चमचमाती साड़ी देख हर किसी की निगाहें थम सी गईं।

01 / 06
Share

सिर से पैर तक हीरे से लदीं नीता अंबानी

Nita Ambani Reception Look (नीता अंबानी का रिसेप्शन लुक): एंटीलिया में जश्न का आज तीसरा दिन है। अनंत अंबानी और राधिका की रिसेप्शन पार्टी है। सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक की एंट्री पार्टी में हो रही है। लेकिन जैसे ही एंटीलिया की क्वीन नीता अंबानी ने मीडिया के सामने ग्रैंड एंट्री ली, हर किसी की सांसे थम गईं। सिर से पैर तक, नीता हीरे से लदीं हुई नजर आ रही हैं।

02 / 06
Share

रिस्पेशन की पहली तस्वीर

रिसेप्शन पार्टी की पहली तस्वीर सामने आई है, जिसमें अनंत अंबानी की मां और एंटीलिया की रानी, नीता अंबानी का शाही अंदाज नजर आया है। नीता अंबानी रिसेप्शन पार्टी शुरू होते ही मीडिया का धन्यवाद करने सामने आईं।

03 / 06
Share

मनीष मल्होत्रा की डिजाइनर साड़ी

नीता अंबानी ने रिसेप्शन पार्टी के लिए खास गुलाबी रंग की साड़ी चुनी है, जिसपर गोल्डन वर्क किया हुआ है। ये साड़ी डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के कलेक्शन की है। इस साड़ी की खूबसूरती आंखों में बस जाती है।

04 / 06
Share

नीता अंबानी के खानदानी गहने

बहू को घर लाकर नीता अंबानी की खुशी सातवें आसमां पर है। उनके चेहरे की चमक ये साफतौर पर बयां करती है। बात करें नीता के जूलरी की तो मिसेस अंबानी ने इस लुक को कंप्लीट करने के लिए डायमंड का सेट और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं।

05 / 06
Share

नीता के हाथों में डायमंड के कंगन

नीता अंबानी ने अपने हाथों में भी डायमंड के 5-5 कंगन पहने हैं। हीरे से लदीं राधिका मर्चेंट की सास खुद दुल्हन से कम नहीं लग रही हैं। वहीं, बालों का स्टाइल भी हद से ज्यादा खूबसूरत है।

06 / 06
Share

चहक रही हैं नीता, हर अंदाज है खास

​इस साड़ी के साथ नीता ने सिंपल हाफ स्लीव ब्लाउज कैरी किया है। नीता अंबानी की खूबसूरती के आगे आज चांद भी फीका नजर आ रहा है। चहकती और खुशमिजाज नीता को देख लोगों के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई है।