शादी पर खर्च कर डाले करोड़ों.. मगर एंटीलिया हाउस की बहुएं पहन रहीं वही पुराने गहने, एक दूसरे से मांगकर हो रहा गुजारा
नीता अंबानी से लेकर उनकी बेटी-बहुओं के कपड़े तो ज्वेलरी डिजाइन्स अक्सर वायरल होते रहते हैं। हालांकि अंबानी लेडीज अपने गहने-कपड़े रिपीट भी बहुत करती हैं, हाल फिल्हाल में अनंत राधिका की शादी में ही अंबानियों ने अपने सालों पुराने गहने फिर पहन डालें। देखें नीता अंबानी का ज्वेलरी कलेक्शन, नेकलेस डिजाइन, अंबानी की बहू के गहने।
मिल-बांटकर रहती हैं अंबानी लेडीज
एक दूसरे के साथ बेहद प्यार और स्नेह रखने वाली अंबानी लेडीज अपनी ननद-भाभी तो सास संग अपने गहने-कपड़े भी खूब बांटती हैं। अक्सर ही शादी-ब्याह तो इवेंट्स में अंबानी बहुएं एक दूसरे से मांगकर गहने साड़ियां पहना करती हैं।
ईशा अंबानी का वायरल लुक
इटैलियन ब्रांड की बेहद स्टाइलिश कस्टम मेड साड़ी में ईशा का ये लुक खूब वायरल हुआ। हालांकि ईशा का नेकलेस बहुत हद तक राधिका ने NMACC ओपनिंग वाले ज्वेलरी पीस से मैच कर रहा है।
बहू ने पहना सास का हार?
श्लोका का पर्ल वाला हार भी ईशा अंबानी के एक पुराने हार से थोड़ा बहुत मैच कर रहा है। हालांकि ईशा और श्लोका कई बार एक जैसी ज्वेलरीज पहनती हैं। बचपन की दोस्त रही श्लोका और ईशा का बॉन्ड काफी प्यारा है।
नीता जी ने पहना पुराना हार
बेटे की शादी के लिए हाल ही में नीता जी ने खुद अपना बहुत पुराना डायमंड का हार पहना था। जो उन्होने खुद तो उनकी बेटी ईशा ने भी बहुत बार पहना है।
ईशा ने भी पहने पुराने गहने
नीता जी के साथ साथ ईशा अंबानी ने खुद भी अपना पुराना कुंदन और एमरल्ड का हार भाई अनंत के मामेरू फंक्शन में पहना था। ईशा की नारंगी साड़ी काफी वायरल हो रही है, उसके साथ हालांकि ये पुरानी कंट्रास्ट ज्वेलरी काफी गजब लुक दे रही है।
Bigg Boss में सिद्धार्थ शुक्ला का नाम लेकर इन सितारों ने बटोरा फेम, मेकर्स ने भी TRP के लिए बार-बार किया इस्तेमाल
आखिरी गेंद पर जिम्बाब्वे ने पलट दिया सब कुछ, पहले T20 में देखता रह गया अफगानिस्तान
ये हैं मुंबई के 5 सबसे महंगे घर, जानें कीमत और मालिक के नाम
THROWBACK : 'ये मर भी रहा होगा तो भी इसे '......रश्मि देसाई ने खुलेआम बोले थे सिद्धार्थ शुक्ला के लिए करेले से भी कड़वे बोल
चंदा मामा नहीं हैं दूर! पर सफर में कितना लगेगा समय; जानें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited