होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

भरी महफिल में पट्ट से गिरी थी नीता अंबानी की करोड़ों की नथ, मुंह को आ गई थी सबकी सांसें, 10 रुपये बचाने के चक्कर में यहां हुई गलती

बेटे अनंत की शादी में नीता अंबानी के सारे ही लुक्स गजब के रहे थे, लेकिन ये गुलाबी साड़ी और एमरल्ड ज्वेलरी वाले लुक की चर्चा इतने महीनों बाद भी हो रही है। ऐसा इसलिए क्योंकि किम कार्दशियन की वायरल वीडियो में नीता जी की नाक से गिरती करोड़ों की नथ ने सबका ध्यान खींच लिया। यहां देखें नीता अंबानी फैशन में कहां गलती कर गईं, जो आप बिल्कुल न करें।

नीता अंबानी की करोड़ों की नथ नीता अंबानी की करोड़ों की नथ
01 / 05
Share

नीता अंबानी की करोड़ों की नथ

अंबानी शादी से विदेशी किम कार्दशियन का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। जिसकी एक क्लिप में नीता अंबानी की गुलाबी साड़ी और करोड़ों की डायमंड एमरल्ड ज्वेलरी की चर्चा चारों ओर हो रही है। हालांकि लुक में गजब लेकिन इस बार बार गिरती नथ की स्टाइलिंग काफी गलत की गई थी।

ट्रेडिशनल स्टाइल ट्रेडिशनल स्टाइल
02 / 05
Share

ट्रेडिशनल स्टाइल

नीता अंबानी अक्सर ही साड़ियों के साथ खूबसूरत ज्वेलरी पहना करती हैं। जिनके साथ वे ट्रेडिशनल इंडियन नथ फ्लॉन्ट करना भी खूब पसंद करती हैं। उनके पास कुंंदन से लेकर सोने की तो डायमंड, एमरल्ड की बेशकीमती नथ हैं।

03 / 05
Share

नहीं करवाई नोज पियर्सिंग..

हालांकि इतनी महंगी नथ पहनने वाली नीता अंबानी ने नोज पियर्सिंग नहीं करवा रखी है। और फिर भी वे काफी हैवी ज्वेलरी पहन लेती हैं, और इसी चक्कर में अनंत की शादी में गलती हो गई थी।

04 / 05
Share

हो जाता करोड़ों का नुकसान

नीता अंबानी ने शादी में कुछ समय के लिए ये वाली हरी डायमंड और एमरल्ड से लदी नथ पहनी थी। हालांकि ये बार बार गिर रही थी, और यही उनकी स्टाइलिंग टीम ने गलती कर दी थी।

05 / 05
Share

कैसे पहनी थी

नीता अंबानी ने बिना पियर्सिंग के ये वाली नोज रिंग ग्लू ड्रॉप से चिपकाई थी। 10 रुपये के ग्लू ड्रॉप से हालांकि इतनी हैवी नथ चिपकी नहीं। ऐसे में आप भी अपनी शादी पर नथ पहन ये वाली गलती न करें। और कम्फर्टेबल होने पर ही नथ पहने।