अंबानी सास-बहू की फेवरेट है ये बेशकीमती गुजराती साड़ी.. 100 साल तक नहीं होती खराब, एक्सपोर्ट की भी खूब डिमांड जाने कीमत

नीता अंबानी की साड़ियों का कलेक्शन वाकई गजब है, हालांकि न केवल नीता जी का बल्कि उनकी सास कोकिलाबेन की साड़ियां तो और कमाल की होती है। यहां देखें दोनो सास बहू की फेवरेट साड़ी कौन सी है। नीता अंबानी फोटो, पटोला साड़ी की कीमत, गुजराती साड़ी फोटो।

01 / 05
Share

अंबानी सास-बहू की पसंदीदा साड़ी

वैसे तो नीता और कोकिला जी दोनों ही कई तरह की खूबसूरत साड़ियां फ्लॉन्ट करती हैं। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, अंबानी लेडीज की फेवरेट साड़ी कौन सी है, तो बता दें कि दोनों को ही सबसे ज्यादा ट्रेडिशनल गुजरात की ये खास बुनाई वाली साड़ी पसंद है।

02 / 05
Share

कौन सी साड़ी है ये

गुजरात की फेमस ट्रेडिशनल पटोला सिल्क की साड़ियां अंबानी घर की बहू-बेटी को खूब पसंद है। साड़ी के साथ इस प्रिंट में सभी दुपट्टे भी फ्लॉन्ट करती हैं। पटोला साड़ियां हर गुजराती लड़की के लिए खास होती है, क्योंकि इसे लकी भी माना जाता है।

03 / 05
Share

कैसे बनती है

पटोला साड़ियों को बनाने में खास रेशम के धागों का इस्तेमाल होता है। वहीं एक साड़ी को बनाने में करीब 10-12 कारीगर लगते हैं। तो इसे पूरा करने में 6 महीने से ज्यादा का समय भी लग सकता है।

04 / 05
Share

गजब अनोखा होता है डिजाइन

हाथ से बुनी गईं इन खास साड़ियों में नेचुरल चमक होती है, तो इसका डिजाइन भी एकदम गजब होता है। आमतौर पर इन साड़ियों पर चौकड़ी में हाथी, मोर, फूल पत्ती, बेल बनाते हैं। बता दें इस साड़ी के धागे करीब 100 सालों तक भी खराब नहीं होते हैं।

05 / 05
Share

इतनी है कीमत

पटोला सिल्क की साड़ियों का इतिहास 900 साल पुराना है, वहीं इसको आप किसी भी मौसम में पहन सकती हैं। बता दें कि ये साड़ियां आपको 7 हजार की कीमत से लेकर 7 लाख तक की कीमत में भी मिल जाएंगी।