Mameru फंक्शन में हीरे-पन्ने से लदीं नीता अंबानी तो चाची टीना ने भी खूब किया श्रृंगार, देवरानी-जेठानी के फैशन की मुरीद हुई दुनिया
Anant-Radhika Mameru Function: मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी जल्द ही शादी का लड्डू खाने वाले हैं। अनंत और राधिका के शादी की शहनाईयां बजनी शुरू हो गई हैं। 12 जुलाई को इनकी शादी है। वहीं, शादी से 7 दिन पहले यानी 3 जुलाई को मामेरू फंक्शन रखा गया। इस फंक्शन में अनंत की मम्मी नीता अंबानी और चाची टीना अंबानी के लुक्स की जमकर तारीफ हुई। हालांकि, दोनों का स्टाइल काफी अलग था।
देवरानी-जेठानी ने पहनी खूबसूरत साड़ी
Anant-Radhika Mameru Function: एंटीलिया हाउस में शादी की शहनाईयां बज रही हैं। मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की शादी जो होने वाली है। अनंत 12 जुलाई को अपनी लेडी-लव राधिका मर्चेंट संग सात फेरे लेंगे। शादी के फंक्शन की शुरुआत 3 जुलाई से मामेरू के साथ हुई, जिसमें परिवार के लोग और कई सारी नामी हस्तियां शामिल हुईं। मामेरू फंक्शन में अनंत की मां नीता अंबानी का लुक काफी हाइलाइट में रहा तो वहीं, उनकी देवरानी टीना अंबानी के स्टाइल के भी खूब चर्चा हुई।
नीता अंबानी का बांधनी स्टाइल लहंगा
बेटे के शादी के फंक्शन में नीता अंबानी प्योर गुजराती स्टाइल में नजर आईं। नीता ने मामेरू फंक्शन के लिए गुलाबी रंग का लंहगा पहना था, जिसे उन्होंने साड़ी स्टाइल में कैरी किया। नीता अंबानी के इस लहंगे में सिर्फ बॉर्डर पर ही हैवी कढ़ाई थी। वहीं, लहंगे के ब्लाउज पर गोल्डन वर्क और बॉर्डर नजर आया।
हीरे-पन्ने से लदीं नीता अंबानी
नीता अंबानी अपनी जुलरी से हर बार लोगों को हैरान कर देती हैं। उनके पास हार और अंगुठी का गजब का कलेक्शन है। इसी कलेक्शन में से दुल्हन की मां ने मामेरू फंक्शन में 3 बड़े-बड़े ग्रीन एमराल्ड वाला नेकलेस और मैचिंग एमराल्ड ईयररिंग पहना। नीता अंबानी के लाखों के कंगन और बड़ी सी अंगुठी ने भी हर किसी का ध्यान खींचा।
जेठानी को टक्कर देतीं टीना अंबानी
इसी फंक्शन में मुकेश अंबानी के छोटे भाई अनिल अंबानी भी अपनी पत्नी टीना मुनीम के साथ पहुंचे। फंक्शन के दौरान टीना गुलाबी रंग की साड़ी में नजर आईं।
खूबसूरत साड़ी में मिसेस अंबानी
टीना की साड़ी पूरे फंक्शन में सबसे अलग थीं। डार्क और लाइट पिंक सेड की इस साड़ी में मिसेस अंबानी बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं।
डायमंड के कंगन
इस साड़ी के साथ टीना ने भी ग्रीन एमराल्ड और मोतियों वाला नेकलेस पहना। वहीं, हाथों में डायमंड के कंगन और माथे पर लाल बिंदी उनकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
घर में शमी का पौधा किस दिशा में लगाना चाहिए?
Jan 6, 2025
क्रिकेट की दुनिया का सबसे अनलकी खिलाड़ी
Photos: हेलीकॉप्टर जैसी उड़ान भरता है ये परिंदा, महज 1 सेकंड में सैकड़ों बार फड़फड़ाता है पंख
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited