नल-RO नहीं बल्कि इस चीज का पानी पीती हैं नीता अंबानी, दुनिया के सबसे महंगे पानी की इतनी है कीमत, सच्चाई जान नहीं होगा विश्वास

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी की लग्जरी लाइफस्टाइल अक्सर ही चर्चा में रहती है। नीता जी के पास लाखों करोड़ों के गहने-कपड़ों के साथ साथ और भी कई बेशकीमती चीजें हैं। उन्हीं में से एक उनकी पानी की बोटल भी बताई जाती है, यहां देखें नीता अंबानी कौन सा पानी पीती हैं, दुनिया का सबसे महंगा पानी फोटो।

01 / 05
Share

नीता अंबानी के पानी की कहानी

गजब की लग्जरी लाइफस्टाइल जीने वाली मुकेश अंबानी की पत्नी नीता जी से जुड़ी बातें अक्सर ही सुर्खियों में रहती है। लाखों करोड़ो के कपड़े-गहने पहनने वाली नीता जी के पानी की कीमत भी आपको हैरान कर देगी।

02 / 05
Share

क्या है खास

रिपोर्ट्स के मुताबिक करोड़ों की मालकिन नीता अंबानी कोई नल या आर ओ फिल्टर का नहीं बल्कि बहुत ही खास पानी पीती हैं। जो दुनिया का सबसे महंगा पानी माना जाता है।

03 / 05
Share

लाखों का पानी

वायरल खबर में शेयर किया गया था कि नीता जी सोने की बॉटल में लग्जरी पानी पीती हैं। और 750 ML की बोटल की कीमत करीब 49 लाख रुपये होती है।

04 / 05
Share

सोने की बोटल

इस खास बोटल का नाम Acqua Di Cristallo Tributo A Modigliani है। जो 24 कैरेट गोल्ड से बनी होती है। और इसमें कोई सादा पानी नहीं बल्कि फ्रांस और फिजी से लाया स्प्रिंग वाटर तो ग्लेशियर का साफ पानी व 5 ग्राम सोना भी मिलाया जाता है।

05 / 05
Share

क्या है सच्चाई

ये बोटल हालांकि दुनिया की सबसे महंगी पानी की बोटल है, लेकिन 60 साल की नीता अंबानी इसका पानी नहीं पीती हैं। नीता जी का इस बोटल से पानी पीने वाला फोटो एडिट किया गया था। हालांकि नीता जी के पास 1.5 करोड़ के चाय पीने के कप जरूर है। जो पानी की बोटल वाली बात को सच मानने पर जोर डालते हैं।