एक दूसरे के गहने उधार मांगती हैं अंबानी लेडीज, सास-जेठानी के हार पहन हो रहा राधिका का गुजारा.. एक दो नहीं इतनी बार रिपीट हुई ज्वेलरी

अंबानी लेडीज के कपड़े तो बेशकीमती गहनों की डिजाइन्स हमेशा ही सुर्खियों में रहती है। ईशा से लेकर राधिका तक परिवार की हर महिला के पास करोड़ों की ज्वेलरी है, हालांकि फिर भी घर की लेडीज तीज त्योहार पर एक दूसरे के गहने रिपीट कर करके पहनती हैं। देखें कब कब अंबानी महिलाओं ने एक दूसरे की ज्वेलरी फ्लॉन्ट की, अंबानी ज्वेलरी कलेक्शन फोटो।

01 / 06
Share

एक दूसरे के गहने उधार मांग पहनती हैं अंबानी लेडीज

अंबानी परिवार की बहुएं और बेटी हमेशा ही एक दूसरी के साथ बड़े प्यार से रहती हैं। और उनके प्यार का सबूत एक दूसरे के गहने-कपड़े मिल बांटकर फ्लॉन्ट करना है। राधिका ने श्लोका का डायमंड झालर हार कई बार पहना है, तो नीता जी की ज्वेलरी कई बार ईशा ने पहनी है।

02 / 06
Share

राधिका ने पहना सास का हार

वायरल लुक में अंबानी खानदान की छोटी बहू राधिका ने सास नीता का बहुत पुराना डायमंड और रूबी से लदा रानी हार, ईयररिंग्स, और कंगन पहने थे। ये हार दोनों पर ही गजब लग रहा था।

03 / 06
Share

ईशा खुद के गहने करती हैं रिपीट

ईशा अंबानी ने अपने सालों पुराने हार भी कई बार रिपीट किए हैं। उनका ये शादी का डायमंड का करोड़ों का हार भी हर लुक के साथ गजब लगता है।

04 / 06
Share

मां के गहने

ईशा ने कई बार भाभी राधिका की अंगूठी तो मां के गहने उधार मांगकर पहने हैं। हैवी डायमंड और एमरल्ड जड़ा ये भारी भरकम हार नीता तो ईशा पर खूब जम ठम रहा है।

05 / 06
Share

बहन के गहने

अंबानी बहू राधिका ने अपनी शादी में बहन अंजलि की शादी में पहने पुराने गहने फिर से पहने थे। हाथफूल, चोकर नेकलेस, मांगटीका तो ईयररिंग सब कुछ पुरानी थी। जो उनकी पुश्तैनी ज्वेलरी है।

06 / 06
Share

बेटी का हार

NMACC की ओपनिंग में ईशा ने ये डायमंड और तीन एमरल्ड का बेहद खूबसूरत हार पहना था। जिसे नीता अंबानी ने बेटे की शादी में दोबारा रिपीट किया था। हार के साथ साथ दोनों की ईय़ररिंग्स भी सेम थी।