​इतने साल पहले हुई थी नीता-मुकेश अंबानी की शादी, रोमांस में आज भी सबको फेल करते हैं करोड़ों के मालिक, पत्नी के लिए बनवाया ऐसा केक देखते रह जाएंगे

नीता और मुकेश अंबानी की जोड़ी आज भी एवरग्रीन है, रोमांस के मामले में भी वाकई दोनों का कोई मुकाबला नहीं है। दादा-दादी बने तो शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ है। हाल ही में अपनी एनीवर्सरी मना चुके मिस्टर मिसेज की रोमांटिक फोटोज देख आप भी Aww करते नहीं थकेंगे, वहीं रोमांटिक वेडिंग एनीवर्सरी केक डिजाइन देख दंग जाएंगे।

शादी को हुए इतने साल
01 / 06

शादी को हुए इतने साल

अंबानी परिवार का सबसे रोमांटिक कपल अगर कोई है, तो आज तक वो नीता और मुकेश अंबानी ही हैं। शादी के इतने सालों बाद तक दोनों के बीच के प्रेम की कोई तुलना नहीं है। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाई है। और ये रोमांटिक फोटोज तो एनीवर्सरी केक का डिजाइन उनके प्यार की दास्तान बयां कर रहा है।

शादी में लगे थे ऐसे
02 / 06

शादी में लगे थे ऐसे

40 साल पहले अपनी शादी की तस्वीरों में भी दोनों का प्रेम साफ झलक रहा है। प्यार से शर्माते नीता तो मुकेश जी गजब लग रहे हैं। नीता जी ने शादी में खास गुजराती पानेतर पहना था। सिंपल सुंदर में वे बहुत प्यारी लगी थीं।

साथ में रहते हैं खुश
03 / 06

साथ में रहते हैं खुश

एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताना दोनों का फेवरेट है। साथ साथ आज भी दोनों को डेट्स पर जाना तो डांस करना बहुत ही अच्छा लगता है।

आज तक वैसी ही है मोहब्बत
04 / 06

आज तक वैसी ही है मोहब्बत

आज तक मुकेश और नीता अंबानी साथ डांस करते हुए बेहद खुश नजर आते हैं। हर किसी को ही अपने पार्टनर को ऐसे स्पेशल फील करवाना चाहिए। उम्र के साथ इससे प्यार और रिश्ता दोनों मजबूत होगा।

प्यार का इजहार
05 / 06

प्यार का इजहार

अक्सर कपल्स सबके सामने अपने प्यार का इजहार करने में शर्माते हैं। लेकिन मुकेश अंबानी पत्नी संग रोमांस करने में व उन्हें स्पेशल फील करवाने में कभी नहीं कतराते हैं। बेटे की शादी में पत्नी को किस करते हुए का उनका ये फोटो और क्यूट मोमेंट काफी वायरल हुआ था।

एनीवर्सरी केक हुआ वायरल
06 / 06

एनीवर्सरी केक हुआ वायरल

नीता मुकेश अंबानी की क्यूट फोटोज के साथ इन दिनों अब उनका 40वीं वेडिंग एनीवर्सरी का केक खूब वायरल हो रहा है। रोज गोल्ड और वाइट कलर थीम वाला ये केक बहुत ही शानदार है। जिसपर वनतारा के जानवरों को खास जगह दी गई थी, कस्टमाइज एनीवर्सरी का ये केक जरूर ही आप भी ट्राई करें।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited