होम लाइव टीवी citiesशहर फोटोज अगली
खबर

​इतने साल पहले हुई थी नीता-मुकेश अंबानी की शादी, रोमांस में आज भी सबको फेल करते हैं करोड़ों के मालिक, पत्नी के लिए बनवाया ऐसा केक देखते रह जाएंगे

नीता और मुकेश अंबानी की जोड़ी आज भी एवरग्रीन है, रोमांस के मामले में भी वाकई दोनों का कोई मुकाबला नहीं है। दादा-दादी बने तो शादी के इतने सालों बाद भी दोनों के बीच का प्यार कम नहीं हुआ है। हाल ही में अपनी एनीवर्सरी मना चुके मिस्टर मिसेज की रोमांटिक फोटोज देख आप भी Aww करते नहीं थकेंगे, वहीं रोमांटिक वेडिंग एनीवर्सरी केक डिजाइन देख दंग जाएंगे।

शादी को हुए इतने साल शादी को हुए इतने साल
01 / 06
Share

शादी को हुए इतने साल

अंबानी परिवार का सबसे रोमांटिक कपल अगर कोई है, तो आज तक वो नीता और मुकेश अंबानी ही हैं। शादी के इतने सालों बाद तक दोनों के बीच के प्रेम की कोई तुलना नहीं है। कुछ दिनों पहले ही दोनों ने अपनी शादी की 40वीं सालगिरह मनाई है। और ये रोमांटिक फोटोज तो एनीवर्सरी केक का डिजाइन उनके प्यार की दास्तान बयां कर रहा है।

शादी में लगे थे ऐसे शादी में लगे थे ऐसे
02 / 06
Share

शादी में लगे थे ऐसे

40 साल पहले अपनी शादी की तस्वीरों में भी दोनों का प्रेम साफ झलक रहा है। प्यार से शर्माते नीता तो मुकेश जी गजब लग रहे हैं। नीता जी ने शादी में खास गुजराती पानेतर पहना था। सिंपल सुंदर में वे बहुत प्यारी लगी थीं।

03 / 06
Share

साथ में रहते हैं खुश

एक दूसरे के साथ क्वालिटी समय बिताना दोनों का फेवरेट है। साथ साथ आज भी दोनों को डेट्स पर जाना तो डांस करना बहुत ही अच्छा लगता है।

04 / 06
Share

आज तक वैसी ही है मोहब्बत

आज तक मुकेश और नीता अंबानी साथ डांस करते हुए बेहद खुश नजर आते हैं। हर किसी को ही अपने पार्टनर को ऐसे स्पेशल फील करवाना चाहिए। उम्र के साथ इससे प्यार और रिश्ता दोनों मजबूत होगा।

05 / 06
Share

प्यार का इजहार

अक्सर कपल्स सबके सामने अपने प्यार का इजहार करने में शर्माते हैं। लेकिन मुकेश अंबानी पत्नी संग रोमांस करने में व उन्हें स्पेशल फील करवाने में कभी नहीं कतराते हैं। बेटे की शादी में पत्नी को किस करते हुए का उनका ये फोटो और क्यूट मोमेंट काफी वायरल हुआ था।

06 / 06
Share

एनीवर्सरी केक हुआ वायरल

नीता मुकेश अंबानी की क्यूट फोटोज के साथ इन दिनों अब उनका 40वीं वेडिंग एनीवर्सरी का केक खूब वायरल हो रहा है। रोज गोल्ड और वाइट कलर थीम वाला ये केक बहुत ही शानदार है। जिसपर वनतारा के जानवरों को खास जगह दी गई थी, कस्टमाइज एनीवर्सरी का ये केक जरूर ही आप भी ट्राई करें।