करोड़ों की मालकिन ईशा अंबानी इस चीज से धोती हैं मुंह.. साबुन-फेसवॉश नहीं रामबाण है ये वाला देसी नुस्खा

मुकेश और नीता अंबानी की लाडली बिटिया ईशा अंबानी भी खूबसूरती के मामले में एकदम गजब ही हैं। दो बच्चों की मां ईशा हर किसी को ही अपनी ग्लोइंग स्किन से कांटे की टक्कर देती हैं। यहां देखें ईशा अंबानी के चमकते चेहरे का राज क्या है, नीता अंबानी की बेटी चेहरे पर क्या लगाती हैं।

ईशा अंबानी का फेशियल ग्लो
01 / 05

ईशा अंबानी का फेशियल ग्लो

खूबसूरती के मामले में ईशी अंबानी का वाकई कोई जवाब नहीं है। ईशा की स्किन हमेशा ही बहुत नेचुरली ग्लो करती है, ऐसे में क्या आप जानते हैं कि ईशा चेहरे पर आखिर लगाती क्या हैं।

नो केमिकल प्रोडक्ट्स
02 / 05

नो केमिकल प्रोडक्ट्स

ईशा अंबानी अपने चेहरे पर किसी भी प्रकार के कोई केमिकल वाले प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल नहीं करती हैं। यहां तक की वे साबुन यो कोई फेसवॉश भी यूज नहीं करती हैं।

घरेलू नुस्खे
03 / 05

घरेलू नुस्खे

ईशा अपनी नेचुरली ग्लोइंग स्किन के लिए बहुत ही शानदार देसी घरेलू नुस्खे और हर्ब्स का इस्तेमाल करती हैं। और वे घर पर खास फेस पैक तैयार करती हैं।

घर का फेस पैक
04 / 05

घर का फेस पैक

ईशा अंबानी फेशियल ग्लो और डिटॉक्स स्किन के लिए एक कटोरी गेहूं के आटे में, हल्दी, शहद, एलोवेरा और नींबू डालकर लगाती हैं।

कैसे लगाएं
05 / 05

कैसे लगाएं

आप भी ये वाला खास रामबाण नुस्खा घर पर ट्राई कर सकते हैं। इस पेस्ट में गुलाब जल भी डालकर 5 मिनट तक अच्छे से चेहरे पर लगाएं, मसाज करें और फिर ठंडे पानी से धो लें। ऐसा करने से टैनिंग, डेड स्किन सब गायब हो जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited