खूबसूरती में नीता अंबानी को कांटे की टक्कर देती हैं तीनों समधनें.. आकाश की सास का गजब जलवा, तो जमाई राजा की मां का कायल है ज़माना

अंबानी परिवार की लेडीज जैसे ही नीता और मुकेश अंबानी की तीनों समधन भी खूबसूरती में एक से बढ़कर एक हैं। देखें आकाश, ईशा से लेकर अनंत अंबानी की सास के साड़ी-ब्लाउज से लेकर लहंगा लुक्स।

अंबानियों के समधी
01 / 07

अंबानियों के समधी..

सादगी, संस्कार से लेकर खूबसूरती के मामले में भी अंबानी परिवार का हर सदस्य कुछ कम नहीं है। अंबानियों के साथ साथ उनके तीनों समधी-समधन का भी कोई जवाब नहीं है। मिलिए मुकेश अंबानी की तीनों समधनों से.. जिनकी खूबसूरती का हर कोई कायल है।

मोना मेहता
02 / 07

मोना मेहता

आकाश अंबानी की सास तो श्लोका मेहता की मम्मी मोना मेहता को देख आप उनकी उम्र का अंदाजा शायद ही लगा पाए। तीन बच्चों की नानी बनीं मोना जी वाकई खूबसूरती में नीता जी को कांटे की टक्कर देती हैं।

साज-श्रृंगार भी गजब
03 / 07

साज-श्रृंगार भी गजब

मोना जी लहंगा तो कुंदन पर्ल की हैवी ज्वेलरी में बहुत ही ज्यादा प्यारी लग रही हैं। उनका साज श्रृंगार मिसेज अंबानी के लुक को कॉम्पलीमेंट कर रहा है।

शैला मर्चेंट
04 / 07

शैला मर्चेंट

छोटी बहू राधिका की मां तो अनंत अंबानी की होने वाली सास शैला मर्चेंट भी गजब की खूबसूरत हैं। शैला जी का ये पर्पल इंडो वेस्टर्न लुक खूब वायरल हुआ था।

साड़ी में सबसे सुंदर
05 / 07

साड़ी में सबसे सुंदर

गुलाबी बनारसी साड़ी में भी मुकेश अंबानी की समधन हुस्न परी लग रही हैं। साड़ी संग कंट्रास्ट का ब्लाउज तो डायमंड की ज्वेलरी का कॉम्बिनेशन और भी ज्यादा परफेक्ट लग रहा है।

स्वाति पीरामल
06 / 07

स्वाति पीरामल

जमाई राजा आनंद की मम्मी स्वाति पीरामल घर संभालने के साथ साथ बिजनैस भी संभालती हैं। नीता अंबानी की बिटिया की सास की हर अदा भी कमाल है।

फैशन क्वीन सासू मां
07 / 07

फैशन क्वीन सासू मां

ईशा की सास स्वाति अक्सर साड़ी तो सूट पहनती हैं, उनका हर लुक एकदम कमाल का होता है। सिंपल और सुंदर लुक में स्वाति जी हर किसी को मात देती हैं।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited