यहां शादी के बाद बच्चे पैदा ना करना पड़ेगा भारी, सोच भी लिया तो भरना होगा 3.5 लाख रुपये का जुर्माना

शादी के बाद बच्चे पैदा करना या ना करना उस दंपति का अधिकार है। लेकिन दुनिया में कुछ देश ऐसे हैं जहां खुद पर आपका अधिकार नहीं चलता। वहां बकायदा कानून बनाकर आपको बच्चे पैदा करने की अनिवार्यता थोपी जा रही है। दुनिया का एक देश ऐसा भी है जहां बच्चे पैदा ना करने पर 3.5 लाख रुपये तक का जुर्माना देना पड़ सकता है।

बच्चे पैदा ना करना पड़ेगा भारी
01 / 05

बच्चे पैदा ना करना पड़ेगा भारी

भारत जैसे देश में इस बात पर सालों से जोर दिया जा रहा है कि बच्चे जितने कम हों उतना अच्छा होगा। मॉडर्न समय में नो चाइल्ड पॉलिसी जैसी चीजें भी जोर पकड़ रही हैं। कपल्स शादी के बाद बच्चे पैद ना करने को समझदारी मान रहे हैं। लेकिन एक देश है जहां आपने अगर शादी के बाद बच्चे ना पैदा करने की सोच भी ली तो भारी पड़ सकता है।और पढ़ें

बैन है नो चाइल्ड पॉलिसी
02 / 05

बैन है नो चाइल्ड पॉलिसी

यह देश है रूस। रूस में नौ चाइल्ड पॉलिसी जैसी चीजों पर बैन लगा दिया गया है। यहां पर आपने शादी की है तो आपको बच्चे पैदा करने ही होंगे।

बच्चे पैदा ना करना अपराध
03 / 05

बच्चे पैदा ना करना अपराध

यहां जो कोई भी बच्चे पैदा ना करने की बात करेगा या किसी और को इसके लिए प्रेरित करेगा उसे दोषी मानते हुए करीब 3.5 लाख रुपये का जुर्माना देना पड़ेगा।

45 लाख तक का जुर्माना
04 / 05

45 लाख तक का जुर्माना

वहीं अगर कोई संगठन नो चाइल्ड पॉलिसी की पैरोकारी करेगा तो उसे करीब 45 लाख रुपये का दंड भरना होगा। बकायदा इसे लेकर कानून बनाया गया है।

क्यों बना कानून
05 / 05

क्यों बना कानून

रूस की सरकार का कहना है कि जिस तेजी से वहां की जनसंख्या कम हो रही है वह चिंता का विषय है। इसी कारण से कानून बना कर बच्चे पैदा करने की जरूरत पड़ी है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited