अब सिर्फ दो मिनट में उल्टे पैर भागेंगे रसोई से सारे कॉकरोच, ये देसी जुगाड़ है Cockroaches से छुटकारा पाने का आसान तरीका
गर्मी ने दस्तक दे दी है। इसके साथ ही कॉकरोचों का आतंक भी तेजी से बढ़ता जा रहा है। किचन में हर तरफ कॉकरोच गंददी फैलाने लगे हैं। समय रहते अगर इनका सफाया न किया जाए तो ये बीमारियों का कारण बन सकते हैं। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कॉकरोच के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।

कॉकरोच भगाने का देसी जुगाड़
गर्मी आते ही मक्खी, मच्छर के अलावा कॉकरोच का आतंक भी बढ़ जाता है। किचन में हर तरफ कॉकरोच नज़र आते हैं। इन्हें भगाने के लिए लोग तमाम तरह के उपाय अपनाते हैं। हालांकि फिर भी इनके आतंक से छुटकारा नहीं मिल पाता है। ऐसे में यहां हम आपको कुछ ऐसे घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप आसानी से कॉकरोचों के आतंक से छुटकारा पा सकते हैं।

बेकिंग सोडा और चीनी
एक कटोरी में बराबर मात्रा में बेकिंग सोडा और चीनी मिलाएं। इस मिश्रण को उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच अक्सर दिखाई देते हैं। चीनी कॉकरोच को आकर्षित करेगी, जबकि बेकिंग सोडा उन्हें मारने में मददगार साबित होगा।

बोरिक एसिड
बोरिक एसिड कॉकरोच के लिए एक नेचुरल कीटनाशक है। इसे उन जगहों पर छिड़कें जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा आते हैं। ध्यान रखें कि बोरिक एसिड बच्चों और पालतू जानवरों के लिए हानिकारक हो सकता है, इसलिए इसे उनकी पहुंच से दूर रखें।

तेज पत्ता
तेज पत्ते की गंध कॉकरोच को पसंद नहीं होती है। तेज पत्ते को पीसकर या उबालकर उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच आते हैं। इससे किचन में छिपे सारे कॉकरोच भाग जाएंगे।

नीम
नीम में कीटनाशक गुण होते हैं। नीम के तेल या पाउडर को कॉकरोच के छिपने वाले स्थानों पर छिड़कें। इसकी गंध से सारे कॉकरोच दूर भाग जाएंगे।

लौंग
लौंग की तेज गंध कॉकरोच को दूर रखती है। ऐसे में लौंग को उन जगहों पर रखें जहां कॉकरोच सबसे ज्यादा आते हैं।

सफाई और स्वच्छता
कॉकरोच को दूर रखने के लिए अपने घर को हमेशा साफ रखें। खाने के बचे हुए टुकड़े और गिरे हुए भोजन को तुरंत साफ करें। कूड़ेदान को नियमित रूप से खाली करें और उसे हमेशा बंद रखें। कूड़ेदान की साफ सफाई का खास ध्यान रखें।

मुंबई इंडियंस ने IPL में ये क्या किया, बनाया ऐसा रिकॉर्ड जिसे कोई नहीं तोड़ पाएगा

बालों से जान सकते हैं अपनी सेहत का हाल, शरीर में इन समस्याओं का देते हैं संकेत, न करें नजरअंदाज

शादीशुदा मिथुन पर मक्खन की तरह पिंघल गई थी श्रीदेवी की नियत, पहली पत्नी ने दी ऐसी धमकी की अक्ल आ गई थी ठिकाने

पूरी तरह से नहीं किया गया है एक्सप्लोर, आप ही कर आएं इन 5 अनोखे देशों की यात्रा

बॉलीवुड की ये हसीनाएं लगती हैं एक दूसरे की फोटो कॉपी, कपड़ों से लेकर बोल-चाल का तरीका भी सेम, तीसरी फोटो देख नहीं बता पाएंगे अंतर

Sikandar: 31 साल छोटी एक्ट्रेस रश्मिका संग काम करने पर KRK ने Salman Khan को लगाई लताड़, बोले 'लोगों को दादा-पोती का रोमांस..'

Gudi Padwa 2025 Rangoli Designs: घर के आंगन की शोभा बढ़ाती हैं ऐसी सुंदर रंगोली, गुड़ी पड़वा पर करें ट्राई, देखें मराठी नववर्ष स्पेशल Rangoli Photos

MC Stan कर रहे हैं इन्फ्लुएंसर्स के साथ फ्लर्ट, इंस्टाग्राम पर भेज रहे हैं ऐसे-ऐसे मैसैज वायरल हुई चैट

8 साल कमाल ही कमाल: CM योगी बोले - देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा UP

रोमांच से भरा होगा सफर, यहां देखने को मिल जाएगा स्नो लेपर्ड, भारत के है बेहद पास
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited