अब बिना मरे ही उल्टे पैर भागेंगे सारे चूहे, बस इस्तेमाल करके देखें ये घरेलू उपाय, दूर दूर नहीं भटकेंगे Rats

अगर आपके घर में भी चूहों का आतंक बढ़ गया है और आप इनसे छुटकारा पाना चाहते हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे अपना सकते हैं। इन घरेलू नुस्खे की मदद से चूहे बिना मरे घर से भाग जाएंगे।

चूहों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक
01 / 06

चूहों को भगाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक

घर की कितनी भी साफ-सफाई कर लें, लेकिन स्टोर रूम में या किचन में चूहे आ ही जाते हैं। अगर घर में चूहे आ जाए, तो यह न केवल सामान को खराब करते हैं और साथ ही कपड़े भी काट देते हैं। इनसे छुटकारा पाना काफी मुश्किल होता है। रैट किल खाने के बाद ये घर के किसी कोने में मर जाते हैं जिसकी वजह से परेशानी और भी बढ़ जाती है। ऐसे में कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से इन्हें बिना मारे घर से भगाया जा सकता है। और पढ़ें

लहसुन
02 / 06

लहसुन

चूहों को भगाने के लिए आप लहसुन का इस्तेमाल कर सकते हैं। लहसुन की कलियां पीसकर एक घोल तैयार कर सकते हैं, जिसे पानी में मिलाकर घर के उन स्थानों पर छिड़कें जहां चूहे अक्सर आते हैं। इसकी गंध से सारे चूहे भाग जाएंगे।

प्याज
03 / 06

प्याज

इसके लिए प्याज का रस निकाल लें और इन्हें स्प्रे बॉटल में भरकर घर के उन कोनों में स्प्रे करें जहां चूहे आते हैं।

काली मिर्च
04 / 06

काली मिर्च

चूहों को घर से भगाने के लिए आप काली मिर्च का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आप काली मिर्च को पाउडर को घर के कोनों में छिड़क सकते हैं। या फिर काली मिर्च के दाने को कपड़े में बांधकर उन स्थानों पर रखें जहां चूहे आते हैं।

बेकिंग सोडा
05 / 06

बेकिंग सोडा

चूहों के लिए बेकिंग सोडा जहरीला साबित होता है। इसे खाते ही चूहों को गैस बनने लगती हैं, जिससे वो बेचैन होकर भागने लगते हैं। इसके लिए आप बेकिंग सोडा को आटा या चीनी के साथ मिलाकर उन जगहों पर रखें जहां चूहे आते हैं।

पिपरमेंट ऑयल
06 / 06

पिपरमेंट ऑयल

इसके लिए आप पिपरमिंट ऑयल को पानी में मिलाकर स्प्रे बॉटल में भर लें और घर के कोनों में छिड़के। इसकी तेज गंध से चूहे बिना मरे भाग जाएंगे।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited