अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो
करेले की सब्जी खाना बहुत कम लोग ही पसंद करते हैं। इसकी वजह से करेला का कड़वा स्वाद। बूढ़े हो या फिर बच्चे करेले का नाम सुनते ही सभी मुंह बनाने लगते हैं और ठंग से खाना नहीं खाते। ऐसे में हम यहां बताने जा रहे हैं करेले का कड़वापन आप कैसे दूर कर सकते हैं।
करेले का कड़वापन दूर करने के उपाय
करेले का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आयरन, विटामिन-A, विटामिन-C और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करेला कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने में सहायक है। करेला खाने में काफी कड़वा लगता है जिसकी वजह से लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में यहां जान लें इसका कड़वापन दूर करने के आसान ट्रिक। और पढ़ें
नमक लगाकर छोड़े
करेले की कड़वाहट हटाने के लिए सबसे पहले इसे टुकड़ों में काट लें और फिर 15-20 मिनट इसपर नमक लगाकर छोड़ दें। फिर इसे धोकर सब्जी बनाएं। इसकी कड़वाहट कम हो जाएगी। और पढ़ें
हल्दी और दही
इसके लिए करेले को काटकर इसे हल्दी और दही लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे इसका कड़वापन कम होगा और बच्चे आसानी से स्वाद लेकर खाएंगे। और पढ़ें
गर्म पानी में डालें
करेले को गर्म पानी में डाल दें और फिर इसे नमक लगाकर छोड़ दें। इससे इसकी कड़वाहट खत्म हो जाएगी।
प्याज और मसालों के साथ पकाएं
करेले की कड़वाहट कम करने के लिए इसे आप प्याज और मसालों के साथ पकाएं। प्याज का मीठा स्वाद करेले की कड़वाहट को कम करने का काम करेगा। और पढ़ें
नींबू का रस
इसके लिए करेले पर नींबू का रस लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू का खट्टापन कड़वाहट कम करने में सहायक साबित होगा। और पढ़ें
किसी ने सोचा भी नहीं था, शेन वॉर्न की 11 साल पुरानी भविष्यवाणी सच साबित हुई
एक में तैमूर दूसरे हाथ में जेह, बच्चों को संभालने में परेशान हुए सैफ, फैशन दिखाते हुए मटक-मटकर चली करीना
किस अंबानी भाई की लाइफस्टाइल है ज्यादा लग्जरी, घर-गाड़ी से लेकर इन चीजों का है शौक, बहुरानी के गहने-कपड़े देख लग जाएगा रईसी का पता
शरीर को अंदर से सड़ा देंगे ये फूड, बॉडी को बना देंगे बीमारियाों का घर, करें डाइट से बाहर
Winter Jokes: ठंड में जिसकी शादी हो गई... कड़कड़ाती ठंड में पढ़ें ये मजेदार जोक्स और चुटकुल, हंसते-हंसते होगा पेट दर्द
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited