अब करेले भी चटखारे लेकर खाएंगे बच्चे-बूढ़े, कड़वाहट हटाने के लिए अपनाएं ये ट्रिक, पाव की जगह खरीदने पड़ेंगे किलो

करेले की सब्जी खाना बहुत कम लोग ही पसंद करते हैं। इसकी वजह से करेला का कड़वा स्वाद। बूढ़े हो या फिर बच्चे करेले का नाम सुनते ही सभी मुंह बनाने लगते हैं और ठंग से खाना नहीं खाते। ऐसे में हम यहां बताने जा रहे हैं करेले का कड़वापन आप कैसे दूर कर सकते हैं।

01 / 06
Share

करेले का कड़वापन दूर करने के उपाय

करेले का सेवन सेहत के लिए बेहद फायदेमंद माना जाता है। आयरन, विटामिन-A, विटामिन-C और जिंक जैसे पोषक तत्वों से भरपूर करेला कई बीमारियों को जड़ से खत्म करने में सहायक है। करेला खाने में काफी कड़वा लगता है जिसकी वजह से लोग इसे खाना पसंद नहीं करते हैं। ऐसे में यहां जान लें इसका कड़वापन दूर करने के आसान ट्रिक। और पढ़ें

02 / 06
Share

नमक लगाकर छोड़े

करेले की कड़वाहट हटाने के लिए सबसे पहले इसे टुकड़ों में काट लें और फिर 15-20 मिनट इसपर नमक लगाकर छोड़ दें। फिर इसे धोकर सब्जी बनाएं। इसकी कड़वाहट कम हो जाएगी। और पढ़ें

03 / 06
Share

हल्दी और दही

इसके लिए करेले को काटकर इसे हल्दी और दही लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें। इससे इसका कड़वापन कम होगा और बच्चे आसानी से स्वाद लेकर खाएंगे। और पढ़ें

04 / 06
Share

गर्म पानी में डालें

करेले को गर्म पानी में डाल दें और फिर इसे नमक लगाकर छोड़ दें। इससे इसकी कड़वाहट खत्म हो जाएगी।

05 / 06
Share

प्याज और मसालों के साथ पकाएं

करेले की कड़वाहट कम करने के लिए इसे आप प्याज और मसालों के साथ पकाएं। प्याज का मीठा स्वाद करेले की कड़वाहट को कम करने का काम करेगा। और पढ़ें

06 / 06
Share

नींबू का रस

इसके लिए करेले पर नींबू का रस लगाएं और 10 मिनट के लिए छोड़ दें। नींबू का खट्टापन कड़वाहट कम करने में सहायक साबित होगा। और पढ़ें