NSG और SPG कमांडो में कौन ज्यादा पावरफुल? लेते हैं एक सी डाइट, पलक झपकते छीन लें जिंदगी

NSG vs SPG Commando: देश में कुछ स्पेशल फोर्सेज हैं। उनकी जिम्मेदारी वीवीआईपी लोगों को सुरक्षा देने से लेकर काउंटर टेररिज्म तक की होती है। इनमें से दो प्रमुख स्पेशल फोर्स हैं - एनएसजी और एसपीजी। ये दोनों भारत सरकार की दो एलीट यूनिट हैं। दोनों को बेहद कठिन ट्रेनिंग के बाद खास तरीके से तैयार किया जाता है। दोनों ही ये ताकत रखते हैं कि पलक झपकते ही किसी की भी जान ले लें।

01 / 06
Share

NSG या SPG, कौन ज्यादा शक्तिशालीय़

एसपीजी कमांडो प्रधानमंत्री के साथ साये की तरह रहते हैं। जबकि एनएसजी कमांडो का काम काउंटर टेररिज्म और उन वीआईपी और वीवीआईपी शख्सियतों को सुरक्षा प्रदान करना है जिन्हें जेड प्लस कैटेगरी की सुरक्षा मिली होती है। दोनों ही कमांडो ना सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक तौर पर भी काफी मजबूत होते हैं। दोनों एक सी डाइट लेते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि दोनों में ज्यादा पावरफुल कौन है:

02 / 06
Share

कमांडो की डाइट

बात डाइट की करें तो एसपीजी कमांडो हो या फिर एनएसजी कमांडो, दोनों को ही हाई कैलोरी डाइट की जरूरत होती है। दोनों डेली करीब 2500 से 4000 कैलोरी लेते हैं।

03 / 06
Share

रहते हैं हाइड्रेट

दोनों की डाइट में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन और पानी भी शामिल होता है। कमांडो जिस तरह का काम करते हैं, उनके लिए बेहद जरूरी है कि वह हाइड्रेट रहें। इस कारण वह खूब पानी पीते हैं।

04 / 06
Share

दोनों का अलग रोल

बात शक्ति की की जाए तो दोनों की तुलना करने जैसा कुछ नहीं है। दोनों की अलग-अलग जिम्मेदारियां और विशेषताएं हैं। फिर भी एनएसजी कमांडो को ज्यादा ताकतवर माना जाता है, क्योंकि वो अकसर हाई इंटेंसिटी वाले युद्ध जैसे ऑपरेशन में मोर्चा संभालते हैं।

05 / 06
Share

SPG कमांडो मानसिक तौर पर बेहद मजबूत

अगर ये मान लिया जाए कि शारीरिक क्षमता में एनएसजी के कमांडो एसपीजी से आगे हैं तो वहीं मानसिक मजबूती में एसपीजी वाले एनएसजी पर थोड़े भारी पड़ते हैं।

06 / 06
Share

PM का करीबी भी SPG का टारगेट

एसपीजी कमांडो जो 24 घंटे प्रधानमंत्री के साथ रहते हैं, वो किसी पर भी विश्वास नहीं करते। सामने वाला व्यक्ति पीएम का कितना भी खास क्यों ना हो वो उसे अपने टारगेट की तरह ही देखते हैं।