बैग में इतने कपड़े बांध बिग बॉस 18 के घर पहुंच गईं Nyra Banerjee.. गिनती करते करते थक जाएंगे सलमान खान भी
बिग बॉस 18 की नायरा बैनर्जी का स्टाइल गेम बेशक ही ऑन पाइंट रहता है, सोशल मीडिया पर अपने फैशन से तहलका मचाने वाली नायरा के कपड़े खूब सुर्खियों में हैं। नायरा ने बिग बॉस के लिए भी गजब पैकिंग की है, देखें नायरा बैनर्जी फोटो, साड़ी ब्लाउज, ब्लैजर पैंट, बिकिनी बीच वियर फोटो।
बिग बॉस 18 में नायरा बैनर्जी
बिग बॉस 18 के घर में अपने फैशन और कातिल अदाओं से आग लगाने के लिए नायरा बैनर्जी एकदम ही तैयार हैं। सोशल मीडिया तो साउथ स्टार नायरा का देसी विदेशी फैशन देख हर कोई उनका कायल है। और अब बीबी हाउस में सुर्खियां बटोरने के लिए नायरा ने गजब पैकिंग की है। और उनके कपड़ों की गिनती सुन आपको भी चक्कर आ जाएंगे।
साथ लाई इतने कपड़े
नायरा का देसी फैशन सोशल मीडिया पर खूब वायरल होता है, फैंस नायरा के साड़ी, सूट तो वेस्टर्न आउटफिट्स को काफी पसंद करते हैं। और अपना फैशन गेम मजबूत रखने के लिए नायरा बीबी हाउस में करीब 400 कपड़े पैक करके लाई हैं।
ब्लेजर लुक में नायरा
नायरा के बोल्ड और ब्यूटीफुल लुक्स अक्सर फैंस द्वारा पसंद किए जाते हैं। ब्लेजर वाले लुक में नायरा वाकई काफी कातिल लग रही हैं। सीक्वेन का ब्लेजर और ब्लैक बूट्स का कॉम्बिनेशन भी गजब है।
साड़ी में सुंदरी
सीक्वेन की साड़ी और डीप कर्वी वी नेक के साटन ब्लाउज में भी नायरा बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इन दिनों ऐसी साड़ी तो ब्लाउज काफी ज्यादा ट्रे़ंड में है।
बीच वियर
नायरा के बिकिनी वाले बीच वियर लुक्स भी काफी वायरल हुए हैं। क्लासी सॉलिड लाल कलर की बिकिनी भी उनपर सूट कर रही है।
लहंगा लुक
नायरा का ये फ्लोरल प्रिंट वाला बेज पीच शेड का लहंगा और बोट नेक की चोली का लुक भी अच्छा लग रहा है। स्टाइलिश गर्ल्स के लिए ये डिजाइन बेस्ट है।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited