नीता अंबानी जैसे कपड़ों में दिखी अजय देवगन की लाडली, मलाइका ने भी की चीटिंग

nysa devgan to malaika arora these celebs wore designer capes like neeta ambani for nmacc

ईशा अंबानी
01 / 07

ईशा अंबानी

नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ग्रांड ओपनिंग सेरेमनी के लिए ईशा अंबानी ने खास अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया लाल केप पहना था। ईशा ने हाथ से की हुई जरदोज़ी, बगल बीड्स, क्रिस्टल्स और रेशम के धागे से हुई एम्ब्रॉयडरी वाले स्लिट पैटर्न केप के साथ Maison Valentino का लाल गाउन पहना है।

न्यासा देवगन
02 / 07

न्यासा देवगन

न्यासा ने सिल्वर रंग के चमकीले टैसल वाले बैक लेस फिश कट पैटर्न गाउन के साथ ऑर्गेंजा नेट का सिंपल सफेद केप स्टाइल किया था।

दीपिका पादुकोण
03 / 07

दीपिका पादुकोण

दीपिका पादुकोण ने इवेंट के लिए अनामिका खन्ना का कस्टममेड हैवी जरी वर्क वाला पैन्टसूट सेट पहना था। विदेशी लुक वाली आउटफिट के साथ दीपिका ने खास आयरवी और ऑर्गेंजा का लंबा केप पहना हुआ था।

नीता अंबानी
04 / 07

नीता अंबानी

NMACC Day 2 पर मिसेज अंबानी ने खास Maison Valentino के शैम्पेन गोल्ड वैलेन्टिनो गाउन के साथ अबू जानी संदीप खोसला द्वारा डिजाइन किया एंटिक बुरानो लेस केप पहना था। नीता अंबानी के इस खास केप पर हाथ से गोल्ड और सिल्वर का जरदोज़ी, जाली, क्रिस्टल और बारीक नक्काशी का वर्क किया गया था।

जान्हवी कपूर
05 / 07

जान्हवी कपूर

जान्हवी कपूर ने NMACC के लिए कस्टमाइज्ड आयवरी शेड का चिकनकारी और मोतियो से जड़ा हुआ लहंगा पहना था। लहंगे के साथ जान्हवी ने मनीष मल्होत्रा का डिजाइनर टोनल आयवरी चिकनकारी जैकेट कम केप स्टाइल किया था।

मलाइका अरोड़ा
06 / 07

मलाइका अरोड़ा

मलाइका अरोड़ा ने राहुल मिश्रा द्वारा डिजाइन किया हैवी सीक्वेंस वर्क का मल्टीकलर नेट का बॉडी फिट जंपसूट ड्रेस पहना था। मलाइका ने अपने ब्लिंग लुक के साथ गोल्डन सीक्वेंस का बहुत ही चमकीला केप भी स्टाइल किया था।

सारा अली खान
07 / 07

सारा अली खान

सारा अली खान ने निता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर की ओपनिंग के लिए मनीष मल्होत्रा के डिजाइन किए कस्टम गोल्ड ब्लू लहंगे के साथ गोल्ड एम्ब्रॉयडरी वाला जैकेट कम केप पहना था।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited