करोड़ों के आलीशान महल में रहते हैं Neeraj Chopra.. बाइक-गाड़ियों की भरमार देख फटी रह जाएंगी आंखें, देखें Inside Photos

ओलंपिक 2020 भारत को जैवलिन में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने इस साल के ओलंपिक्स में भी सिल्वर मैडल लाकर सबका नाम रौशन कर दिया है। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के खेल के साथ उनकी लाइफस्टाइल भी गजब है। देखें नीरज चोपड़ा का घर, पानीपत हरियाणा नीरज चोपड़ा की कार, नीरज चोपड़ा कहां रहते हैं।

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का घर
01 / 05

गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का घर

ओलंपिक्स में अपने नाम का सोना मनवाने वाले भारत के नीरज चोपड़ा के खेल के साथ उनकी लाइफस्टाइल भी देखने लायक है। हरियाणा के रहने वाले नीरज बहुत ही आलीशान महल जैसे घर में रहते हैं। तो उनके पास गाड़ियों का भी भंडार है, नीरज के घर के गेट पर Chopra's और वासुदेव कुटुंबम लिखा हुआ है।

बेहद खूबसूरत घर
02 / 05

बेहद खूबसूरत घर

नीरज का ये तीन मंजीला घर वाकई बेहद खूबसूरत है। बेहतरीन इंटीरियर और बनावट वाला ये घर दूर से ही लग्जरी फील दे रहा है। नीरज के घर का रंग ब्राउन है, तो पूरा ही घर काफी खुला खुला है।

गाड़ियों का भंडार
03 / 05

गाड़ियों का भंडार

नीरज को महंगी महंगी कार से लेकर स्पोर्ट्स बाइक, ट्रैक्टर तक का शौक है। नीरज के घर के बाहर की शेड में कई सारी लग्जरी कार तो बाइक लाइन से खड़ी रहती हैं।

गार्डन भी है
04 / 05

गार्डन भी है

नीरज के घर की साइड में एक बहुत ही प्यारा सा गार्डन भी है, जिसमें झुला लगा हुआ है। वहीं घर की दूसरी साइड में एक छोटा क्वार्टर जैसा भी है।

मंदिर भी
05 / 05

मंदिर भी?

नीरज चोपड़ा के घर की वायरल हुई वीडियो में घर की एक तऱफ ऐसा मंदिर जैसा भी बना हुआ है। बेशक ही नीरज का घर कमाल का है।

End of Photo Gallery
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited