करोड़ों के आलीशान महल में रहते हैं Neeraj Chopra.. बाइक-गाड़ियों की भरमार देख फटी रह जाएंगी आंखें, देखें Inside Photos
ओलंपिक 2020 भारत को जैवलिन में गोल्ड दिलाने वाले नीरज चोपड़ा ने इस साल के ओलंपिक्स में भी सिल्वर मैडल लाकर सबका नाम रौशन कर दिया है। भारत के गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा के खेल के साथ उनकी लाइफस्टाइल भी गजब है। देखें नीरज चोपड़ा का घर, पानीपत हरियाणा नीरज चोपड़ा की कार, नीरज चोपड़ा कहां रहते हैं।
गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा का घर
ओलंपिक्स में अपने नाम का सोना मनवाने वाले भारत के नीरज चोपड़ा के खेल के साथ उनकी लाइफस्टाइल भी देखने लायक है। हरियाणा के रहने वाले नीरज बहुत ही आलीशान महल जैसे घर में रहते हैं। तो उनके पास गाड़ियों का भी भंडार है, नीरज के घर के गेट पर Chopra's और वासुदेव कुटुंबम लिखा हुआ है।
बेहद खूबसूरत घर
नीरज का ये तीन मंजीला घर वाकई बेहद खूबसूरत है। बेहतरीन इंटीरियर और बनावट वाला ये घर दूर से ही लग्जरी फील दे रहा है। नीरज के घर का रंग ब्राउन है, तो पूरा ही घर काफी खुला खुला है।
गाड़ियों का भंडार
नीरज को महंगी महंगी कार से लेकर स्पोर्ट्स बाइक, ट्रैक्टर तक का शौक है। नीरज के घर के बाहर की शेड में कई सारी लग्जरी कार तो बाइक लाइन से खड़ी रहती हैं।
गार्डन भी है
नीरज के घर की साइड में एक बहुत ही प्यारा सा गार्डन भी है, जिसमें झुला लगा हुआ है। वहीं घर की दूसरी साइड में एक छोटा क्वार्टर जैसा भी है।
मंदिर भी?
नीरज चोपड़ा के घर की वायरल हुई वीडियो में घर की एक तऱफ ऐसा मंदिर जैसा भी बना हुआ है। बेशक ही नीरज का घर कमाल का है।
गोद में बच्चा लेकर पढ़ती थीं रायपुर की श्वेता दीवान, ऐसे बनीं छत्तीसगढ़ सिविल जज परीक्षा की टॉपर
दुनिया भर में छिपी 5 कम रेटिंग वाले अनूठी लोकेशन, नहीं जाओगे तो पड़ सकता है पछताना
वेट लॉस के लिए साल 2024 में बेहद पॉपुलर रहे ये 5 डाइट प्लान, आलिया से लेकर सारा तक सभी ने किया फॉलो
IQ Test: अकल के घोड़े दौड़ाकर 100 की भीड़ में 180 ढूंढ़ निकालें, दम है तो खोजकर दिखाएं
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited