ऐसा घर ही होता है स्‍वर्ग! ननद श्‍वेता के साथ दिखा ऐश्‍वर्या का प्‍यार, एक जैसे कपड़ों में नजर आईं दोनों

ऐश्वर्या राय और उनकी ननद श्वेता बच्चन का रिश्ता अक्सर सुर्खियों में रहता है। हाल ही में दोनों एक दूसरे संग दुलार करती फोटोज काफी वायरल हो रही हैं, जिसमें ननद-भाभी का एक जैसा फैशन भी ट्रेंड कर रहा है। देखें घर स्वर्ग कब बनता है, श्वेता बच्चन ऐश्वर्या राय फोटो।

01 / 05
Share

हर ससुराल की शान

ननद श्वेता बच्चन संग ऐश्वर्या का रिश्ता हमेशा ही सुर्खियों में रहता है। इस वायरल फोटो में ननद-भाभी की एक जैसी साड़ियां तो बिंदी वाला लुक खूब प्यारा लग रहा है। और ननद-भाभी का ऐसे लाड-दुलार से रहना ही घर की शान होता है।

02 / 05
Share

कौन से घर होते हैं स्वर्ग

जिस घर की बहू और बेटी दोनों खुश हो और एक दूसरे से प्यार करे वही घर स्वर्ग होता है।

03 / 05
Share

ननद भाभी की दोस्ती

ससुराल में आई बहू की ननद से बड़ी कोई सहेली नहीं होती है। बेशक ही ननद-भाभी की दोस्ती ससुराल के हर रिश्ते को संवार सकती है। ऐश्वर्या और श्वेता की गले लगती हुई ये फोटोज बहुत प्यारा संदेश दे रही है।

04 / 05
Share

सेम सेम लुक

बहन तो दोस्त जैसे रिश्ते ननद-भाभी के प्यार को और गहरा कर देते हैं। ऐश्वर्या और श्वेता का ये मैचिंग सीक्वेन गाउन ड्रेस वाला लुक ऐसे ही रिश्ते की गवाही दे रहा है। हर ननद-भाभी को बेशक घर में मिलकर हाथ बटाकर रहना चाहिए।

05 / 05
Share

घर के भीतर होगा ऐसा प्यार

श्वेता और ऐश्वर्या का रिश्ता काफी सुर्खियां बटोरता है, असल में तो दोनों साथ में कम ही स्पॉट होती हैं। लेकिन घर के अंदर दोनों का रिश्ता ऐसा ही होने की उम्मीद है। AI की इन ननद-भाभी का प्यार दर्शाती फोटोज देख कल्पना की जा सकती है।