पाकिस्तान की आलिया भट्ट है ये हसीना.. एक मुस्कान के आगे ढेर हैं चाहने वाले, इंडिया में भी गजब दीवानगी
खूबसूरती तो स्टाइल दोनों के ही मामले में वैसे तो आलिया भट्ट का जवाब नहीं है। लेकिन पाकिस्तानी इकरा बेशक ही आलिया को कांटे की टक्कर देती हैं, देसी तो विदेशी लिबास में इकरा खूब जचती हैं। देखें इकरा अज़ीज की फोटो, लेटेस्ट पाकिस्तानी कुर्ती तो साड़ी ड्रेस का कलेक्शन।
पाकिस्तान की आलिया भट्ट
लुक्स तो स्टाइल के मामले में आलिय़ा भट्ट को कांटे की टक्कर देने वाली इकरा अज़ीज़ के फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। सूट, साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज भी इकरा पर काफी सूट करती हैं। वहीं नेचुरल ब्यूटी इकरा के फीचर्स भी काफी हद तक आलिया से मिलते हैं।
बीच लुक
टर्टल नेक के बॉडी सूट में भी इकरा काफी प्यारी लग रही हैं। बेशक इकरा पर ये रंग काफी खिलते हैं। अगली पूल पार्टी के लिए जरूर ही आप भी ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।
ब्लेजर लुक
फ्लोरल प्रिंट का ब्लेजर वाला लुक भी इकरा के हुस्न में चार चांद लगा रहा है। स्टड पर्ल ईयररिंग्स तो बॉस लेडी वाला स्लीक बन हेयर स्टाइल पाकिस्तानी हसीना पर गजब ढा रहा है।
साड़ी में भी सुंदर
काले रंग की साड़ी में तो इकरा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। डीप वी नेक का हैवी ज़री वर्क ब्लाउज, चोकर सेट तो फूलों वाला बन हेयर स्टाइल भी अपने आप में कमाल है।
कलीदार कुर्ती
इन दिनों पाकिस्तान में भी ऐसी कलीदार कुर्तियां काफी ट्रेंड में है। इकरा के फिजिक पर भी इस तरह की ट्रेडिशनल कुर्तियां काफी जचती हैं।
मर्सिडीज ने मायबाक एस-क्लास को वापस बुलाया, बस इतने धन्नासेठों के पास
बुधवार को किन्नरों से दान में मांग ले ये छोटी सी चीज, छप्पर फाड़कर बरसेगा पैसा
इस सप्ताह सूर्य और बुध इन 5 राशि वालों को कर देंगे मालामाल!
यूं ही नहीं बन सकतीं नागा साधु, औरतों को झेलने पड़ते हैं कई दर्द, जानकर कांप जाएगी रूह
Stars Spotted Today: टॉक्सिक के सेट से लीक हुआ यश का लुक, एकदम नए अंदाज में दिखे रणबीर कपूर
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited