पाकिस्तान की आलिया भट्ट है ये हसीना.. एक मुस्कान के आगे ढेर हैं चाहने वाले, इंडिया में भी गजब दीवानगी
खूबसूरती तो स्टाइल दोनों के ही मामले में वैसे तो आलिया भट्ट का जवाब नहीं है। लेकिन पाकिस्तानी इकरा बेशक ही आलिया को कांटे की टक्कर देती हैं, देसी तो विदेशी लिबास में इकरा खूब जचती हैं। देखें इकरा अज़ीज की फोटो, लेटेस्ट पाकिस्तानी कुर्ती तो साड़ी ड्रेस का कलेक्शन।
पाकिस्तान की आलिया भट्ट
लुक्स तो स्टाइल के मामले में आलिय़ा भट्ट को कांटे की टक्कर देने वाली इकरा अज़ीज़ के फोटोज देख आप भी दीवाने हो जाएंगे। सूट, साड़ी से लेकर वेस्टर्न ड्रेसेज भी इकरा पर काफी सूट करती हैं। वहीं नेचुरल ब्यूटी इकरा के फीचर्स भी काफी हद तक आलिया से मिलते हैं।
बीच लुक
टर्टल नेक के बॉडी सूट में भी इकरा काफी प्यारी लग रही हैं। बेशक इकरा पर ये रंग काफी खिलते हैं। अगली पूल पार्टी के लिए जरूर ही आप भी ये लुक्स ट्राई कर सकती हैं।
ब्लेजर लुक
फ्लोरल प्रिंट का ब्लेजर वाला लुक भी इकरा के हुस्न में चार चांद लगा रहा है। स्टड पर्ल ईयररिंग्स तो बॉस लेडी वाला स्लीक बन हेयर स्टाइल पाकिस्तानी हसीना पर गजब ढा रहा है।
साड़ी में भी सुंदर
काले रंग की साड़ी में तो इकरा किसी राजकुमारी से कम नहीं लग रही हैं। डीप वी नेक का हैवी ज़री वर्क ब्लाउज, चोकर सेट तो फूलों वाला बन हेयर स्टाइल भी अपने आप में कमाल है।
कलीदार कुर्ती
इन दिनों पाकिस्तान में भी ऐसी कलीदार कुर्तियां काफी ट्रेंड में है। इकरा के फिजिक पर भी इस तरह की ट्रेडिशनल कुर्तियां काफी जचती हैं।
नए साल में टीम इंडिया के प्रिंस की नई पारी
Jan 18, 2025
Astro Tips for Exams: बोर्ड एग्जाम में मिलेंगे बढ़िया मार्क्स, लगेगा पढ़ाई में मन, देखिए परीक्षा के ज्योतिषीय उपाय
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 टीम इंडिया स्क्वॉड की 5 बड़ी बातें
चैम्पियंस ट्रॉफी में ऐसी होगी टीम इंडिया की मजबूत प्लेइंग-11
ब्यूटी विद ब्रेन हैं IFS ऐश्वर्या, मॉडलिंग छोड़ पहले प्रयास में UPSC पर साधा निशाना
डायबिटीज के मरीज जरूर पिएं ये 5 तरह की हर्बल चाय, ब्लड शुगर लेवल कंट्रोल करने के लिए नहीं पड़ेगी किसी दवा की जरूरत
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited