फैशन की कंगना बनने चली थी माहिरा खान.. उड़ते-उड़ते 2 मिनट में खत्म कर डाला रैम्प वॉक, शुतुरमुर्ग सी चाल ने यूं किया फैशन का बंटाधार
पाकिस्तानी सुपरस्टार माहिरा खान वैसे तो अपने लुक्स और फैशन के लिए काफी सुर्खियों में रहती हैं और सराही जाती हैं। लेकिन एक्ट्रेस की एक लेटेस्ट रैम्प वॉक वीडियो में उनका फैशन देख फैंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे हैं।
पाकिस्तानी कंगना बनीं माहिरा ?
काले गाउन में रैम्प वॉक करती पाकिस्तानी माहिरा खान की वीडियो काफी वायरल हो रही है। वीडियो में माहिरा की कैट वॉक को फैशन की कंगना की वॉक की कॉपी बताया जा रहा है, और काफी ट्रोल किया जा रहा है।
2 मिनट में खत्म हुई वॉक
दरअसल माहिरा रैम्प पर इतनी ज्यादा तेज चल रही थीं कि, उन्होने मात्र कुछ मिनटों में ही वॉक खत्म कर दी थी। जिससे उनकी ड्रेस और एक्सेसरीज का भी मजाक बन गया।
काले गाउन में एक्ट्रेस
वायरल लुक में माहिरा ने फिशकट ट्यूब ब्लैक ट्यूब गाउन फ्लॉन्ट किया था। खुले बाल तो गले में डायमंड शोल्डर एक्सेसरी के साथ उनका लुक कम्पलीट हुआ था।
कहां हुई गलती
माहिरा का लुक हालांकि काफी अच्छा और स्टाइलिश था। लेकिन उनकी वॉक इस लुक के हिसाब से बहुत बुरी थी। स्लो कैट वॉक के बजाय वे जल्दी जल्दी शुतुरमुर्ग जैसे चल रही थीं।
फैशन की कंगना
फैशन फिल्म में कंगना की ऐसी फास्ट वॉक हालांकि काफी क्लीन लगी थी। लेकिन माहिरा उसे ढंग से कॉपी नहीं कर पाईं।
इंग्लैंड के खिलाफ कैसा है सूर्यकुमार यादव का रिकॉर्ड
Jan 14, 2025
सुप्रीम कोर्ट में सरकारी नौकरी के लिए आज से शुरू हुए आवेदन,जानें किन पदों पर कौन कर सकता है अप्लाई
Stars Spotted Today: पति सिद्धार्थ की बाहों में बाहें डाल घूमने निकलीं कियारा, जैकलीन का देसी लुक फैंस को लगा प्यारा
गुलाबी गुसलखाने में नहाते हैं करण जौहर, बाथरूम में ही रख डाला Tiffin Box तो कागज फाइल का डेकोरेशन देख पकड़ लेंगे सिर, अतरंगी है पसंद
प्रिंस नरुला-युविका चौधरी ने बेटी संग मनाई लोहड़ी 2024, महीनों बाद मिटी गलतफहमी
भारत-इंग्लैंड T20 सीरीज में सूर्यकुमार बनाएंगे वर्ल्ड रिकॉर्ड, बस करना होगा इतना काम
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited