इंडियन साड़ियों पर भारी पड़े पाकिस्तानी सूट-शेरवानी, हजारों देकर लाहौर-कराची में हुए तैयार.. देखें किन सेलेब्स ने पहने Pak डिजाइनर के कपडे़
राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती पर हर किसी का देसी फैशन बहुत ही कमाल का रहा है। आलिया-करिश्मा की साड़ियों से लेकर करीना-नीतू के सूट तक ने महफिल लूट ली। हालांकि क्या आप जानते हैं कि ये कपड़े केवल भारतीय नहीं बल्कि पाकिस्तानी डिजाइनर्स ने बनाएं थे।
राज कपूर के बर्थडे में Pak डिजाइनर
राज कपूर की 100वीं जन्म जयंती के फंक्शन में कपूर परिवार के हर सदस्य का लुक एकदम गजब ही था। सास से लेकर बहू तो बेटियों तक ने गजब देसी रूप फ्लॉन्ट किया था। हालांकि क्या आप जानते हैं कि इस फंक्शन में केवल इंडियन डिजाइनर्स ही नहीं बल्कि पाकिस्तानी डिजाइनर्स के कपड़ो ने भी खूब महफिल लूटी।
किसने की डिजाइन
करिश्मा कपूर ने दादा जी के बर्थडे के लिए इंडियन डिजाइनर सब्यासाची के ही कलेक्शन का मास्टरपीस फ्लॉन्ट किया था। करिश्मा आइवरी-गोल्ड की ऑर्गेंजा टिशू साड़ी को बोट नेक वाइट ब्लाउज के साथ पेयर अप किया था।
नीतू जी का सूट
नीतू जी ने पाकिस्तानी डिजाइनर मीषा लखानी द्वारा डिजाइन किया हुआ 55 हजार का सिसली और इजार का लैवेंडर रॉ सिल्क सूट पहना था।
करीना का सूट
वहीं करीना ने भी पाकिस्तानी डिजाइनर इकबाल हुसैन द्वारा ही डिजाइन किया डोरी जैकेट कुर्ता और क्रेश्ड सिल्क का शरारा पहना था। करीना के इस सूट की कीमत भारतीय रुपयो में करीब 28 हजार के आस पास की है।
आलिया की साड़ी
दादा ससुर के बर्थडे के लिए आलिया ने बहुत ही खूबसूरत लुक की सफेद सिल्क की साड़ी पहनी थी। जिसपर फ्लोरल प्रिंट था, डीप वी नेक ब्लाउज और पर्ल चोकर के साथ आलिया का लुक गजब लगा था। आलिया की ये साड़ी सब्यासाची ने ही डिजाइन की है।
रणबीर का बंदगला
रणबीर ने फंक्शन के लिए गजब लुक वाली काली वेलवेट की बंदगला शेरवानी और सफेद पजामा फ्लॉन्ट किया था। रणबीर का बंदगला भी पाकिस्तानी डिजाइन फराज़ मनन की क्रिएशन है।
2025 में बबीता मैम की ये बाते जरूर रखना ध्यान, सफलता होगी कदमों में
Stars Spotted Today: गर्लफ्रेंड सबा संग एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए ऋतिक, कैंसर के इलाज के बीच वायरल हुआ हिना का बार्बी लुक
दीपिका पादुकोण ने इन 6 हैंडसम हंक संग जमकर ऑनस्क्रीन किया था LIPLOCK, लिस्ट में एक्स लवर से लेकर पति भी है शामिल
Hina Khan के बार्बी डॉल लुक ने जीता लोगों का दिल, ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच दिखा क्यूट अंदाज
ऋतिक रोशन की ढीली-ढाली शर्ट पहनकर दुबई से लौटी सबा, हाथों में हाथ डाल रोमांटिक अंदाज में दिखे कपल
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited